Site icon SHABD SANCHI

Aneet Padda from Fashion to Coldplay: रैम्प पर शो स्टॉपर और कोल्डप्ले में अहान पांडे के साथ शो स्टीलर

Aneet Padda from Fashion to Coldplay

Aneet Padda from Fashion to Coldplay

Aneet Padda from Fashion to Coldplay: फैशन की दुनिया में कभी-कभी एक चेहरा ऐसा आ जाता है जो अचानक स्पॉटलाइट में आकर छा जाता है। और इस बार वह चेहरा है अनीत पड्डा का। जी हां सैयारा फेम अनीत पड्डा ने नए चेहरों की भीड़ में अपनी अलग पहचान बनाई है। हालांकि कुछ महीनों पहले तक जिस लड़की का नाम कोई नहीं जानता था वह नाम आज बॉलीवुड में हैडलाइन में ट्रेंड कर रहा है। हालांकि सैय्यारा के बाद से ही कामयाबी अनीत के साथ जुड़ चुकी है और अब एक बार फिर से अनीत पड्डा सोशल मीडिया पर सुर्खियों का विषय बन गई है।

Aneet Padda from Fashion to Coldplay

Lakme fashion week 2025 में अनीत पड्डा ने लूटी लाइमलाइट

जी हां, अनीत पड्डा ने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में शो स्टॉपर के रूप में डेब्यू किया। इस दौरान वे तरुण टहल्याणी की चमकदार गोल्डन कलर ड्रेस में दिखी। कैमरे की रोशनी, तालियों की गूंज और उनकी इनोसेंट वॉक यह सब मिलकर उनका लुक बेहद खास बना रही थी। हालांकि तरुण टहल्याणी ने बताया कि फैशन शो में शो स्टॉपर बनने के लिए अनीत पहले रेडी नहीं थी वह काफी घबरा रही थी परंतु आखिरकार वे मान गई और शो स्टॉपर के रूप में उन्होंने रैंप वॉक किया और लाइमलाइट लूट ली।

और पढ़ें: अभिषेक बच्चन के करियर की टर्निंग पॉइंट फिल्म, मिला बेस्ट एक्टर अवार्ड

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में एक दूजे की बांहों में झूमे अनीत और अहान

बात केवल यहीं पर नहीं रुकी बल्कि फैशन के बाद आई म्यूजिक की रात और अनीत दिखाई दी कोल्डप्ले कंसर्ट में। जी हां कोल्डप्ले कंसर्ट में अनीत अहान पांडे के साथ दिखीं। लंदन की ठंडी हवा, रंगीन लाइट, और म्यूजिकल लम्हों के बीच अहान और अनीत एक साथ देखे गए। और इन दोनों के एक साथ देखे जाने के बाद सोशल मीडिया पर अब चर्चा हो रही है कि क्या यह दोनों रिलेशनशिप में है। क्योंकि इस दौरान अनीत और आहान पांडे एक साथ म्यूजिक की धुन में खोए हुए दिखे। लाल रंग की रोशनी में दोनों एक साथ एंजॉय कर रहे थे और इसी मोमेंट ने डेटिंग की अफवाहों को और ज्यादा हवा दे दी।

अनीत पड्डा के इस ग्लैमरस लुक और कोल्डप्ले कंसर्ट फोटोस के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैन्स काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि सैयारा में इन दोनों को एक साथ देखने के बाद अब फैन्स चाहते हैं कि यह दोनों ऑफिशियल रिलेशनशिप की घोषणा कर दे। हालांकि इन दोनों ने अभी तक आधिकारिक रूप से कोई भी ऐसा बयान नहीं दिया है। परंतु सोशल मीडिया पर फैन्स इन दोनों को क्यूटेस्ट कपल बताने लगे हैं और उन्हें बेस्ट केमेस्ट्री आफ बॉलीवुड का टैग भी देने लगे हैं।

Exit mobile version