Site icon SHABD SANCHI

कौन हैं अनसूया सेनगुप्ता?:फेसबुक से मिला था रोल,रच दिया इतिहास!

Cannes 2024:कांन्स फिल्म फेस्टिवल का समापन हो गया है.14 मई से 25 मई तक चले इस फिल्म फेस्टिवल का ये 77 वां एडिशन था.ये फिल्म फेस्टिवल हर साल फ्रांस के कांन्स में आयोजित होता है.भारत के लिए ये फेस्टिवल कई तरह से खास था.कहीं सोशल मीडिया से शुरुआत करके कांन्स के रेड कारपेट तक कई इन्फ्लुएंसर्स ने जगह बनाई तो कहीं किसी ने फिल्म फेस्टिवल में इतिहास रच दिया.हम बात कर रहे हैं अनसूया सेन गुप्ता की जो पहली भारतीय एक्टर हैं जिन्होंने कांन्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता है.ये अवार्ड अनसूया को फिल्म ‘द शेमलेस’ के लिए मिला है.बात कर लेते हैं फिल्म के बारे में.फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है बुल्गेरियन फिल्ममेकर कोंस्टनटिन बोजनोव ने.फिल्म नॉयर थ्रिलर Genre की है.ये फिल्म Genre डार्क थीम पर बेस्ड होता है जिसमे डिस्टर्बिंग सेक्सुअल और वायलेंस सीन्स होते हैं.फिल्म की पटकथा रेणुका नाम की एक प्रोस्टीट्यूट के इर्द गिर्द घूमती है जिसे अनसूया सेन गुप्ता ने प्ले किया है.रेणुका दिल्ली के एक वैश्यालय में एक पुलिस वाले की हत्या करके फरार हो जाती है और सेक्स वर्कर्स की कम्युनिटी में जाकर रहने लगती है.यहाँ रेणुका और देविका नाम की एक यंग प्रोस्टीट्यूट के बीच प्रेम कहानी की शुरुआत होती है.अनसूया सेन गुप्ता ने इस अवार्ड को क्वीर कम्युनिटी को डेडिकेट किया है.

कौन हैं अनसूया सेन गुप्ता? अनसूया देश के पूर्वी राज्य कोलकाता से आती हैं और ये कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहती थीं.इन्होने जाधवपुर यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिटरेचर की पढाई की है और पत्रकारिता के क्षेत्र में नाम कमाना चाहती थीं लेकिन बाद में सिनेमा से जुड़ गयीं।अनसूया ने साल 2009 में आयी फिल्म Madly Bengalee में सपोर्टिंग रोल प्ले किया था,उसके बाद इन्होने कुछ समय के लिए थिएटर में हाथ आजमाया और साल 2013 में मुंबई आकर यहाँ प्रोडक्शन डिज़ाइनर के तौर पर काम करने लगीं।साल 2016 में सात उच्चके में इन्होने बतौर प्रोडक्शन डिज़ाइनर अपनी सहभागिता दी थी.

फेसबुक से मिला था फिल्म का ऑफर! द शेमलेस का ऑफर अनसूया को सोशल मीडिया के जरिये मिला था.माय कोलकाता को दिए अपने इंटरव्यू में अनसूया बताती हैं कि उन्हें फेसबुक के जरिये इस फिल्म का ऑफर मिला था.अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अनसूया बताती हैं कि फिल्म के डायरेक्टर बोजनोव इनके फेसबुक फ्रेंड थे.इन्होने जून 2020 में इन्हे अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए रोल के लिए एप्रोच किया।उस वक्त अनसूया ने उनसे पूछा क्यों?बाद में अनसूया ने अपना ऑडिशन टेप रिकॉर्ड करके भेजा और इसे देखते ही बोजनोव ने इसपर मुहर लगा दी.ये फिल्म 2 महीनो तक नेपाल और एक रात मुंबई में शूट हुई है.फ़िलहाल फिल्म का भारत में रिलीज़ होना बकाया है.

Exit mobile version