Site icon SHABD SANCHI

बेटे Anant की शादी में चार चांद लगाने के लिए इस सिंगर के पीछे Mukesh Ambani ने फूंका करोड़ों रुपया

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अंबानी परिवार के लिए जश्न का माहौल शुरू हो चुका है, क्योंकि मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में अब सिर्फ कुछ ही दिन रह गए हैं, शादी से जुड़ी दिलचस्प जानकारियां भी सामने आने लगीं हैं। जैसा कि आप सब जानते हैं कि अनंत और राधिका की प्री वेडिंग शानदार रही, वहीं अब शादी भी बेहद धमाकेदार होने वाली है, क्योंकि अंबानी ने लाडले बेटे की शादी का जश्न मनाने के लिए इंटरनेशनल सिंगर्स को बुलाया है, और खास बात तो यह है कि सिर्फ एक सिंगर के पीछे अंबानी ने करोड़ों रुपए खर्च किया है।

अनंत-राधिका की शादी में जस्टिन बीबर देंगे स्पेशल परफॉर्मेंस

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने बेटे अनंत की शादी में कोई भी कमी नहीं रखना चाहते, वे दिल खोलकर पैसे लुटा रहें हैं। मुकेश ने बेटे अनंत की शादी में चार चांद लगाने के लिए हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर को बुलाया है, जस्टिन बीबर मुंबई आ चुके हैं, उन्हें गुरुवार को ही मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। खबरें हैं कि जस्टिन बीबर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत में परफॉर्म करेंगे।

जस्टिन बीबर चार्ज कर रहें इतने करोड़ रुपए 

जस्टिन बीबर बेहद ही पॉपुलर सिंगर हैं, उनकी इंडिया में भी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। वे इस वक्त इंडिया में ही हैं, काफी तगड़ी सिक्युरिटी के साथ आज सुबह उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। जस्टिन अनंत और राधिका की संगीत में परफॉर्म करेंगे और इसके लिए उन्होंने अंबानी ने बहुत ही मोटी रकम वसूल की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जस्टिन बीबर ने संगीत में परफॉर्म करने के लिए 83 करोड़ रुपए चार्ज किया है। इसी से साफ है कि जब जस्टिन बीबर ही 83 करोड़ रुपए चार्ज कर रहें हैं तो और जिन सिंगर्स को शादी के लिए इनवाइट किया गया है, वे कितने करोड़ रुपए ले रहें होंगे। यानी कि बेटे की शादी में भी अंबानी खूब पैसे उड़ाएंगे।

12 जुलाई को है अनंत-राधिका की शादी

अनंत अंबानी और राधिका की शादी 12 जुलाई को है, शादी के फंक्शन तीन दिन तक चलेंगे, यानी की 12 से लेकर 14 जुलाई तक अंबानी परिवार पूरी तरह जश्न में डूबा रहेगा। शादी में सिर्फ इंटरनेशनल सिंगर्स ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्टर्स धमाल मचाने वाले हैं।

Exit mobile version