Site icon SHABD SANCHI

Anant-Radhika Haldi: असली फूलों से बना दुपट्टा लेकर रूप की रानी लगीं राधिका मर्चेंट, देखें हल्दी की तस्वीरें

Anant Ambani-Radhika Merchant Haldi Photos: अंबानी परिवार के घर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न शुरू हो चुका है, 5 जुलाई को संगीत सेरेमनी में अंबानी परिवार ने खूब धमाल मचाया। संगीत सेरेमनी के बाद 8 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी हुई, जिसमें बॉलीवुड सितारों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिया। हल्दी सेरेमनी में भी जमकर नाच गाना हुआ, इंडस्ट्री के कई सितारे ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं, वहीं अब अनंत की होने वाली दुल्हनिया यानी कि राधिका का भी हल्दी लुक सामने आ चुका है, जिसकी खूब तारीफ हो रही है। 

फूलों से बना राधिका के दुपट्टे ने खींचा लोगों का ध्यान

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने अब तक अपनी शादी के फंक्शन में जो भी ड्रेस कैरी किए, सभी की खूब चर्चा हो रही है, सिर्फ होने वाले दूल्हा दुल्हन ही नहीं, बल्कि परिवार वाले भी हीरे और सोने से डिजाइन किए गए वर्क वाले आउटफिट ही कैरी कर रहें हैं, जिसकी कीमत लाखों और करोड़ों में है। वहीं अब अपनी हल्दी सेरेमनी में राधिका मर्चेंट ने ऐसा आउटफिट कैरी किया है, जो हर किसी के दिल को भा गया है। राधिका के आउटफिट के साथ ही उनका दुपट्टा बेहद यूनिक है, आज तक आप सभी ने यकीनन ऐसा दुपट्टा नहीं देखा होगा, राधिका के हल्दी लुक की यूजर्स जमकर तारीफ कर रहें हैं।

राधिका के हल्दी आउटफिट की क्या है खासियत

राधिका मर्चेंट के हल्दी वाले लुक के बारे में आपको डिटेल में बताएं तो दरअसल राधिका मर्चेंट ने फूलों ने बना दुपट्टा लिया हुआ है। बता दें कि राधिका अपनी हल्दी के दिन यलो कलर के खूबसूरत से लहंगे में नजर आईं, लेकिन उन्होंने इसके साथ असली फूलों से बना दुपट्टा लिया हुआ है, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। राधिका मर्चेंट का हल्दी लुक यूजर्स के बीच छा चुका है।

Exit mobile version