Site icon SHABD SANCHI

Anant-Radhika Wedding: नाचते गाते अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचें अनंत, मां ने भी लगाया ठुमका

Anant Ambani-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में शुरू हो चुकीं हैं। सोशल मीडिया पर शादी के वेन्यू से तस्वीरें और वीडियोज भी आना शुरू हो चुके हैं। अब से सिर्फ कुछ ही वक्त में राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी की दुल्हनिया बन जायेगी। सेलेब्स, बिजनेसमैन, राजनेता सभी अनंत और राधिका की शादी में शिरकत करते देखें जा सकते हैं। इसी बीच दूल्हे राजा अनंत अंबानी का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे डांस करते दिख रहें हैं।

अपनी शादी में अनंत अंबानी ने लगाए ठुमके 

सबसे पहले आपको बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रही है, बाराती वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुके हैं और जबरदस्त धमाल मचा रहें हैं। बॉलीवुड स्टार्स जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहें हैं। इसी बीच दूल्हे राजा अनंत का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अनिल कपूर संग डांस करते दिखाई दे रहें हैं। इस दौरान अनंत के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है।

नीता अंबानी ने भी किया डांस

बेटे की शादी पर मां को सबसे ज्यादा खुशी होती है, तो भला नीता अंबानी अपनी खुशी कैसे कंट्रोल कर पातीं, उन्होंने भी घर से बारात निकलते से पहले खूब डांस किया। नीता अंबानी के डांस का वीडियो सुर्खियों में आ चुका है, जिसे यूजर्स बार-बार देख रहें हैं।

दुल्हनिया राधिका के फर्स्ट लुक का है इंतजार

अंबानी परिवार के सभी सदस्यों का वेडिंग लुक सामने आ चुका है, लेकिन अब सबको इंतजार है तो सिर्फ दुल्हनिया राधिका के फर्स्ट ग्लिम्फ का। बहुत ही जल्द राधिका की पहली झलक भी सामने आ जाएगी। बताते चलें कि 8 बजे से अनंत और राधिका की शादी की रस्में शुरू होनी थी और 9:30 बजे सिंदूर दान की रस्म की जाएगी।

Exit mobile version