Site icon SHABD SANCHI

सतना में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन दोस्तों को कुचला, तीनों की मौत

Satna

Satna

An unknown vehicle crushed three friends riding a bike in Satna: सतना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पशुपतिनाथ मंदिर के पास देर रात एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। जन्मदिन की खुशियां मनाकर घर लौट रहे तीन दोस्तों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दीपक कुमार पटेल, सौरभ विश्वकर्मा और आशु सिंह सिंह शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक तीनों दोस्त दीपक के जन्मदिन का केक काटकर बाइक से चित्रकूट की ओर जा रहे थे। तभी मझगवां भट्ठा के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही दीपक के भाई और दोस्त रोहित साकेत मौके पर पहुंचे, जहां तीनों मृत पड़े थे और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को जिला अस्पताल भेजा, जहां उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है। अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version