महाकुंभ मेला परिक्षेत्र में आग का तांडव, सैकड़ो टेंट स्वाहा, ब्लास्ट होने से सख्ते में लोग

कुंभ। यूपी के प्रयागराज के कुंभ मेले में रविवार की दोपहर बाद लगी भीषण आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। आग की इस घटना से मेला परिक्षेत्र में भगदड़ मच गई। मौके पर प्रशासन आग को बुझाने के लिए रेस्क्यू कर रहा है। मौके पर कई दमकल गाड़ियों को लगाया गया है तो वही आग वाले परिक्षेत्र को पूरी तरह से खाली करवाया जा रहा है।
जानकारी के तहत आग प्रयागराज के तुलसी मार्ग पर सेक्टर-19 रेलवे पुल के नीचे विवेकानंद सेवा समिति वाराणसी के शिविर में लगी है। बताया जा रहा है कि चल रही हवा और आग तेज होने के कारण लगातार आग बढ़ रही और आग गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर तक पहुच गई है।
मेले का है 7वां दिन
दरअसल कुंभ मेले का यह 7वां दिन है। जो खबरे आ रही है उसके तहत यह आग खाना बनाने के दौरान सिलेडर से भड़की है। तो वही सिलेंडर ब्लास्ट होने की खबरें भी आ रही है, हांलाकि अधिकारिक रूप से अभी इसकी पुष्टि नही की गई है। मौके पर डीआईजी, एसएसपी समेत अन्य अधिकारी एवं रेस्क्यू दल पहुचा हुआ है और आवश्यक कदम उठा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *