रीवा में पुराने नौकर ने डुप्लीकेट चाभी से कपड़ा गोदाम में की लाखों की चोरी, जानिए किस बात का लिया बदला

an old servant stole lakhs from a textile warehouse with a duplicate key In Rewa

an old servant stole lakhs from a textile warehouse with a duplicate key In Rewa: रीवा शहर में नौकर ने साबुन के सहारे डुप्लीकेट चाबी बनाकर गोदाम में दोस्तों से चोरी करवाई। आरोपी ने दो दिन में 8 लाख के कपड़े पार कर दिए। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी सहित चोरी का सामान खरीदने वाले व्यापारी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

वारदात का खुलासा करते हुए एएसपी अनिल सोनकर ने बताया किअमहिया थाने के अर्जुन नगर निवासी सुरेश महनानी का सिटी कोतवाली थाने के बंबाघाट के समीप गोदाम है। वहां पर वह कपड़े का स्टॉक रखते हैं। 5 मार्च को आखिरी बार वे अपने गोदाम में गए थे, उसके बाद 13 मार्च को जब वह गोदाम गए तो कपड़े के कई बंडल गायब थे। आरोपियों ने गोदाम का ताला खोलकर करीब 8 लाख रुपये के कीमती कपड़े पार कर दिए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो, कुछ लोग चोरी करते नजर आए जिसके बाद सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने स्टाफ के साथ 50 से अधिक कैमरों को चेक किया जिस पर एक आरोपी की पहचान विक्की लाडवानी निवासी अर्जुन नगर थाना अमहिया के रूप में हुई। उसको पकड़ा तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पकड़े गए आरोपियों ने चुराया गया सामान विजय कृष्ण चौरसिया निवासी बोदाबाग उपवन नगर को सस्ते दाम में बेचने की जानकारी दी।

पुलिस ने उसको भी गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी गए कपड़े बरामद हो गए हैं। कुछ सामान आरोपी अपनी न्यू बस स्टैंड के पास स्थित दुकान में भी बेचने के लिए रखे थे जिसको भी जप्त कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दिया है। विक्की लाडवानी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।

बताया गया है कि इस पूरी घटना की साजिश रचने वाला दुकान का एक पुराना कर्मचारी था उसको पीड़ित ने निकाल दिया था उसके बाद आरोपी ने गोदाम में चोरी की साजिश रची थी। उसने ही डुप्लीकेट चाबी बनवाई और फिर आरोपियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस उक्त नौकर की भी तलाश कर रही है। थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने बताया कि दो दिन में आरोपियों ने यह चोरी की थी और लाखों का सामान पिकअप वाहन में लोड करकर चंपत हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *