MP: अनूपपुर में सजहा नाले में कार बहने से पूरा परिवार समाप्त

anuppur news -

Rain Wreaks Havoc In Anuppur: मृतकों की पहचान एसईसीएल कर्मी चंद्रशेखर यादव (38), उनकी पत्नी प्रीति यादव (37), बेटा रेयांश (8) और बेटी सीबी (2) के रूप में हुई। पुलिस ने चारों के शव बरामद कर लिए हैं।किरर के रहने वाले चंद्रशेखर यादव अपनी पत्नी प्रीति और दो बच्चों के साथ अमरकंटक घूमने गए थे। प्रीति यादव जिला अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थीं।

Rain Wreaks Havoc In Anuppur: अनूपपुर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर अमरकंटक रोड पर सजहा नाले में एक स्विफ्ट डिजायर कार बह गई। कार में सवार पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान एसईसीएल कर्मी चंद्रशेखर यादव (38), उनकी पत्नी प्रीति यादव (37), बेटा रेयांश (8) और बेटी सीबी (2) के रूप में हुई। पुलिस ने चारों के शव बरामद कर लिए हैं।किरर के रहने वाले चंद्रशेखर यादव अपनी पत्नी प्रीति और दो बच्चों के साथ अमरकंटक घूमने गए थे। प्रीति यादव जिला अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थीं। प्रीति का शव रविवार को घटनास्थल से 5 किमी दूर बरामद हुआ था, जबकि चंद्रशेखर और उनके दोनों बच्चों के शव सोमवार को 9 किमी के दायरे में मिले।

छुट्टी के दिन घूमने गए, वापसी में हादसा

चंद्रशेखर यादव मूल रूप से शहडोल जिले के धनपुरी के रहने वाले थे। वे भालूमाड़ा के जमुना कोतमा क्षेत्र में एसईसीएल में कार्यरत थे। रविवार को छुट्टी होने के कारण वे परिवार के साथ अमरकंटक घूमने गए थे। हादसा रात करीब 9 बजे हुआ। वापसी के दौरान सजहा पुल पर पानी का बहाव तेज था। दोनों तरफ कई वाहन रुके थे। स्थानीय लोगों ने चंद्रशेखर को पुल पार न करने की सलाह दी, लेकिन एक बस के पुल पार करने के बाद उन्होंने कार आगे बढ़ाई। इसी दौरान पुल का एक हिस्सा टूट गया, और तेज बहाव में कार बह गई। पुलिस ने सोमवार दोपहर 12 बजे चंद्रशेखर और उनके दोनों बच्चों के शव बरामद किए। प्रीति का शव रविवार देर रात मिल चुका था।

प्रत्यक्षदर्शी बोले- पार करने से मना कर रहे थे

पास ही रहने वाले जसमत सिंह बंजारा ने बताया कि पुलिया में पानी ज्यादा होने के कारण पहले एक कार आई थी, जिसे आसपास के लोगों ने निकाल लिया था। इसके बाद एक बस निकली। बस के पीछे चंद्रशेखर यादव अपनी कार के साथ तेज बहाव में पुलिया पार करने लगे। पास के वेयरहाउस के कर्मचारी उन्हें बार-बार मना कर रहे थे।

पौधे फंसने से पानी सड़क पर आया

जसमत सिंह बंजारा ने बताया कि शाम करीब 6 बजे पुलिया में पानी ऊपर तक आ गया था। पुलिया में पेड़-पौधे फंसने की वजह से पानी सड़क पर बहने लगा। पानी का बहाव इतना तेज था कि स्थानीय लोगों को घर से सामान निकालने का मौका नहीं मिला। वे घर का दरवाजा बंद कर पास के एक पक्के मकान की छत पर चढ़ गए। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *