Rewa जिले के जवा में टमस नदी पर बने सितलहा पुल से एक बुजुर्ग महिला ने लगाई छलांग

Sitlaha bridge of Java

An elderly woman planted it from Sitlaha bridge of Java in Rewa: रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र स्थित टमस नदी पर बने सितलहा पुल के ऊपर से एक बुजुर्ग महिला ने छलांग लगा दी। घटना बुधवार देर शाम की है। पुल के ऊपर महिला की चप्पल और शाल पड़ा मिला है। घटना के बाद आज गुरुवार सुबह पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर टमस नदी में महिला की तलाश शुरू की। हालांकि महिला ने यह आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया। यह अब तक साफ नहीं हो पाया है। मामले में एक और जहां स्थानीय लोग महिला को मानसिक रूप से परेशान बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग पारिवारिक कला के चलते नदी में छलांग लगाने की बात कर रहे हैं।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर शाम जवा थाना क्षेत्र स्थित सितलहा सतला पुल के ऊपर चौखंडी निवासी बरकई पति साबिर अली नामक महिला की चप्पल और शाल पड़ी मिली। बताया जा रहा है कि महिला चौखंडी से सितलहा अपने किसी रिश्तेदार के यहां आई हुई थी तभी वह टमस नदी पर बने पुल के ऊपर से छलांग लगा दी। हालांकि महिला ने यह आत्मघाती कदम किन वजहों से उठाया यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद आज सुबह जवा थाने की पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है और टमस नदी में महिला के डूबने की आशंका पर उसकी तलाश शुरू की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *