रीवा में धारदार हथियार से रात में सोते समय बुजुर्ग की हत्या

An elderly man was murdered with a sharp weapon while sleeping at night in Rewa

An elderly man was murdered with a sharp weapon while sleeping at night in Rewa: रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेदुरा में एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। बुजुर्ग रात में अपने बिस्तर में सोए हुए थे, सोते समय बदमाशों ने बुजुर्ग पर कई वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बताया गया है कि मृतक राम खिलावन आदिवासी की तीन बेटियां ही हैं। उन्हीं में से एक बेटी और दामाद मृतक के साथ ही रहते थे। मृतक के नाती सुरेश आदिवासी ने बताया कि बुजुर्ग रात में खाना खाकर सोए हुए थे, बाकी लोग अपने कमरे में सो रहे थे। सुबह करीब 5 बजे जब बुजुर्ग को देखा तो वह खून से लथपत थे। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर जवा पुलिस पूरी टीम के साथ पहुंची। मृतक के नाती का आरोप है कि पड़ोसी आए दिन मारने की धमकियां दिया करता था, उन्हीं पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस आरोपी के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *