Site icon SHABD SANCHI

नूह में फिर से तनाव का माहौल, पूजा के लिए जा रही महिलओं पर मदरसे से पथरबाजी!

Haryana Nuh

Haryana Nuh

नूह में एक बार फिर से तनाव का माहौल है. नूह में महिलओं पर कथित रूप से पत्थर फेके जाने की घटना को लेकर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति बनाये रखने के अपील की है.

हरियाण के नूह में एक बार फिर से स्थिति तनाव वाली है. मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 नवंबर को खबर आई की कुछ महिलाओं ने आरोप लगाया है कि पास के ही मदरसे से उनके ऊपर पत्थर फेके गए हैं. यह घटना 16 नवंबर की रात 8.20 बजे की है. महिलओं लगाया है कि मदरसे से कुछ ‘बच्चों’ ने कुआं पूजन के लिए गई हम महिलाओं पर पत्थर फेकें। इस दौरान आठ महिलाएं घायल हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

स्थानीय लोगों ने क्या कहा?

मिली जानकरी के मुताबिक 16 नवंबर की रात महिलाएं कुआं पूजन के लिए निकली थी. कुआं पूजन के बाद जब घर लौट रही थी. तब मदरसे में मौजूद बच्चों ने उनपर पत्थर फेके। इसके बाद महिलओं ने अपने घर वालों को मौके पर बुलाया। दोनों पक्षों के लोग वहां इकठा हो गए. पुलिस को सुचना दी गई. मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों पक्षों को समझा कर वापस अपने-अपने घर भेज दिया।

दूसरे पक्ष का कहना था कि मदरसे के जिस हिस्से पर काम चल रहा है, वहां घटना के दौरान 12-13 साल के बच्चे खेल रहे थे. घटना के बाद दोनों पक्षों को पुलिस ने बातचित के लिए बुलाया था. इस दौरान लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?

नूह के पुलिस अधीक्षक (SP) नरेंद्र बिजारनिया ने बताया कि कुआँ पूजन के लिए जा रही महिलाओं पर बच्चों द्वारा पत्थर फेकने का फुटेज हमें मिला है. फुटेज में दिख रहे बच्चों से पुलिस पूछताछ करेगी। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फुटेज में दिख रहे बच्चों की पहचान कर ली गई है. उन्हें कस्टडी में लिया गया है.

बताते चलें कि स्थति को भांपते हुए उस पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर लिया गया है. SP नरेंद्र बिजारनिया के अनुसार इलाके में पूरी तरह शांति है.

इस घटना से पहले भी विश्व हिन्दू परिषद की ‘ब्रिज मंडल जलाभिषेक यात्रा’ के दौरान 31 जुलाई को नूह में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. जिसमें आगजनी और पथरबाजी की घटना शुरू हो गई थी इसके साथ पडोसी राज्यों में भी इस घटना का असर देखा गया था. इस घटना के बाद हरियाणा में तो कई दिनों तक तनाव के माहौल थे.

Exit mobile version