दिल्ली तरह ही एक घटना जयपुर में हुई जिसमें बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी। ये हादसा जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में हुआ जिसमें बढ़ आने से बेसमेंट में पानी चला गया और तीन लोगों की हादसे में मौत हो गयी।
बाढ़ का पानी बेसमेंट में घुसा ;
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बेसमेंट लाइब्रेरी में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत पर हंगामा अभी कम भी नहीं हुआ था की ऐसी ही एक और खबर फिर आ गयी। राजस्थान के जयपुर शहर में दिल्ली जैसा ही एक हादसा हुआ है जिसमें बेसमेंट मेने पानी भर जाने से तीन लोगो की मौत हो गयी।
दरसल ये ममला पिंक सिटी जयपुर के विश्वकर्मा इलाके का है जिसमें बीते कई घंटो से मूसलाधार बारिश जारी है, जिसकी वजह बारिश का पानी इलाके के सड़कों में भरने लगा और बेसमेंट में बने हिस्सों में जाने लगा जहाँ कई लोग थे। भरते पानी को देख बाकि लोग तो बेसमेंट से निकल गए पर तीन लोग वहीँ फस गए जिसके बाद उनकी अंदर ही जान चली गयी।
बाढ़ से सारी व्यवस्था ठप ;
आप को बता दें की जयपुर में बीते कई दिनों से बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है जिसकी वजह से कई जगहों में तबाही मची हुई है, वहां के सारे काम रुक गए हैं। जयपुर के रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, हॉस्पिटल और पुलिस थानों में भी पानी भरा हुआ है, इसके साथ ही विश्वकर्मा इलाके की तरह कई मोहल्लों की बिल्डिंग में भी पानी भरा हुआ है।
जयपुर में बाढ़ की वजह से सारा बाज़ार और सभी लोगों का काम ठप हो गया है। लोगो को अपनी गाड़ी को धक्का मार ले जाना पड़ रहा है, बाढ़ की वजह से पूरी यातायात व्यवस्था ठप हो चुकी है, सभी स्थानीय निवासी और राहगीर परेशां हो चुके हैं।
प्रशासन के खिलाफ लोगों का धरना ;
बाढ़ से परेशान लोग प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं क्युकी लोगों की शिकायत करने के बाद भी प्रशासन ने इसके लिए कोई कारवाही नहीं की। आइल अलावा जयपुर के स्थानीय लोगों में बताया की इतनी दिक्कतों के बाद भी हमारी मदद करने कोई भी नहीं आया, जयपुर एक ऐसा हर है जो बड़े-बड़े राज्यों और शारो को जोड़ता है इसकी ऐसी हालत से प्रशाशन को शर्म आनी चाहिए।