देवेन्द्र फडणवीस की वाइफ Amruta Fadnavis क्यों हो रहीं Troll?

Amruta Fadnavis Gym Suit Video: महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis Wife) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) इस समय सोशल मीडिया में भयंकर ट्रोल हो रही हैं. ऐसा लग रहा है कि भाजपाई भी अमृता फडणवीस के बारे में कुछ कहना चाहते हैं लेकिन यह सोचकर खुद की भावनाओं को कंट्रोल कर लेते हैं कि एक राज्य के सीएम की पत्नी को ट्रोल करना उनपर भारी पड़ जाएगा। अमृता फडणवीस तब से ट्रोल्स का शिकार हुईं जब से उन्होंने गणपति विसर्जन के बाद बीच की सफाई की. लेकिन सफाई करना तो अच्छा काम है फिर ट्रोलिंग की वजह क्या है? आइये जानते हैं।

अमृता फडणवीस ट्रेंड क्यों हो रही हैं?

Why Amruta Fadnavis Is Trending: दरअसल गणपति विसर्जन के बाद अमृता फडणवीस ने अक्षय कुमार और अन्य सेलेब्स के साथ मिलकर समंदर के बीच की साफ-सफाई की थी. इसके बाद एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. हर व्यक्ति इस कार्यक्रम में वैसे ही कपड़े पहनकर पहुंचा जैसे एक कार्यक्रम में पहने जाते हैं सिवाय अमृता फडणवीस के. अमृता बीच क्लीनिंग के दौरान भी वही कपड़े पहने हुई थीं जो एक जिम सूट था और कार्यक्रम के दौरान भी अमृता वही कपड़े पहने रह गईं.

मामला ये नहीं था कि उन्होंने दो बैक टू बैक इवेंट में एक ही कपड़ा पहना, मामला उनके पहनावे से जुड़ा है. अमृता के कपड़े बोहोत चुस्त थे यानी उनके शरीर से चिपके हुए थे. जैसे जिम सूट होता है वैसे ही मगर लोगों को यह बात नागवार गुजरी कि एक राज्य की मुख्य मंत्री की पत्नी भरी सभा में ऐसे कपड़े पहनकर कैसे जा सकती हैं?

एक यूजर ने कहा- अमृता का स्टाइलिस्ट कौन है? जो भी है उसे साफ़ तौर पर नौकरी से निकाल देना चाहिए। मुख्यमंत्री की पत्नी सिर्फ़ महाराष्ट्र के नेता की पत्नी ही नहीं हैं, बल्कि वह अपने आप में एक निपुण और आकर्षक महिला हैं। अनगिनत युवतियाँ उन्हें अपना आदर्श मानती हैं। कम से कम उनकी स्टाइलिस्ट तो यही कर सकती हैं कि उन्हें ऐसे आकर्षक कपड़े पहनने में मदद करें जो उनकी सुंदरता और कद-काठी को उभारें… जो एक मुख्यमंत्री की पत्नी के लिए वाकई काबिले तारीफ़ है।

एक ने कहा- कपड़ों का चुनाव व्यक्तिगत स्वतंत्रता है – यह उनके पति के कार्यालय से बंधा नहीं है। लेकिन एक सार्वजनिक कार्यक्रम में, सीएम की पत्नी का छोटे, तंग कपड़ों में होना, चर्चा, व्यंग्य और आलोचना का कारण बनना स्वाभाविक है। एक बार फिर, अमृता फडणवीस ने सीएमओ को निराश किया है।

वही कांग्रेस सपोर्टर्स ने अमृता के चरित्र पर सवाल खड़े कर दिए, एक यूजर ने सोनिया गांधी की साड़ी पहने तस्वीर शेयर की और दूसरी तरफ अमृता की और लिखा – बाएं: सनातनी भारतीय भाजपा सदस्य महिला। महाराष्ट्र के सीएम की पत्नी.
दाएँ: सिन्दूरीलाल के अनुसार चरित्रहीन एक विदेशी महिला सोनिया गांधी।

वहीं कुछ लोग अमृता के सपोर्ट में आए, एक यूजर ने कहा- अमृता फडणवीस आपकी नैतिकता की पाठ्यपुस्तक नहीं हैं।
अगर उनके कपड़े आपको ‘आहत’ करते हैं, तो शायद असली समस्या आपकी पुरानी मानसिकता है। उनके कपड़े कोई अपराध नहीं हैं, आपका फ़ैसला अपराध है। महिलाओं के शरीर पर पुलिसिया नियंत्रण करना बंद करो और अपनी पुरानी मानसिकता को सुधारना शुरू करो।

कुछ यूजर्स ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को अपने पति के पद की गरिमा रखनी चाहिए।

कुछ लोग वही बात कह रहे हैं कि अमृता का जो मन पड़ेगा, जैसा मन पड़ेगा वो वैसा पहनेंगीं, उनके कपड़े नहीं आपकी सोच गंदी है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि एक राज्य के सीएम की पत्नी को सामाजिक कार्यक्रमों में ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *