Site icon SHABD SANCHI

Amrita Rao: काला जादू की वजह से हुआ विवाह फिल्म की हीरोइन का करियर बर्बाद, लौटाना पड़ा साइनिंग अमाउंट

Amrita Rao Blackmagic Experience:

Amrita Rao Blackmagic Experience:

Amrita Rao Blackmagic Experience: बॉलीवुड की खूबसूरत और संस्कारी इमेज वाली एक्ट्रेस Amrita Rao इन दिनों एक चौंकाने वाले खुलासे के कारण चर्चा में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में अमृता ने बताया कि एक समय ऐसा आया था जब उनके करियर पर किसी ने काला जादू (Black Magic) कर दिया था। इसके चलते उनके हाथ से तीन बड़ी फिल्में निकल गईं, और उन्हें साइनिंग अमाउंट तक वापस करना पड़ा।

एक साल में ही बिगड़ गई किस्मत

अमृता राव ने एक पॉडकास्ट में बताया कि उस समय उनका करियर बुलंदी पर था। फिल्में साइन हो चुकी थीं, लेकिन अचानक हालात ऐसे बने कि सारी फिल्में उनसे छिन गईं। वह समझ नहीं पा रही थीं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि हर प्रोजेक्ट उनके हाथ से निकलता जा रहा है। उन्होंने कहा – “मैंने तीन फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट साइन किए थे, लेकिन एक के बाद एक सब रद्द हो गईं। मुझे साइनिंग अमाउंट तक वापस करना पड़ा। ऐसा लग रहा था जैसे कोई अदृश्य ताकत मेरे रास्ते में रुकावट डाल रही हो।”

परिवार और आध्यात्मिक सलाह से मिली राहत

अमृता के मुताबिक, उस समय उनके परिवार और कुछ आध्यात्मिक लोगों ने उन्हें सलाह दी कि यह काला जादू या नकारात्मक ऊर्जा का असर हो सकता है। उन्होंने पूजा-पाठ करवाया और धीरे-धीरे हालात सुधरने लगे। अमृता कहती हैं – “मैंने खुद पर भरोसा रखना नहीं छोड़ा। मैं मानती हूं कि नेगेटिव एनर्जी होती है, लेकिन विश्वास और सकारात्मक सोच से हर मुश्किल पार की जा सकती है।” इन घटनाओं के बाद अमृता ने फिल्मों से कुछ दूरी बना ली और फिर ‘Vivah’, ‘Main Hoon Na’ जैसी फिल्मों से अपनी एक साफ-सुथरी पहचान कायम की। उन्होंने टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी कदम रखा और अब वे अपनी फैमिली लाइफ और पॉडकास्ट पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं।

Exit mobile version