Amrita Rao Bollywood Career: 2006 में रिलीज हुई फिल्म विवाह से सफलता का स्वाद चखने वाली अमृता राव अचानक से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गई और अब एक बार फिर से वह लाइमलाइट में बनी हुई हैं। जी हां, सोशल मीडिया से लेकर बॉक्स ऑफिस पर अमृता राव का चर्चा एक बार फिर से छिड़ चुका है। सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित पारिवारिक ड्रामा ‘विवाह’ से दर्शकों के साथ भावनात्मक रिश्ता जोड़ने वाली अमृता राव अपनी पहचान के दम पर इतनी आगे बड़ी कि आज भी लोग उन्हें विवाह की पूनम के नाम से ही जानते हैं।

NRI लिखते थे खून से खत करते थे शादी के लिए प्रोपोज़
बता दे इस फिल्म ने अमृता को न केवल घरेलू परिवारिक दर्शकों के बीच लोकप्रियता दिलाई बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी कामयाबी दी। विवाह फिल्म के बाद अमृता राव की ऐसी छवि बनी कि NRI लोग अमृता राव को खून से भरे खत भेजने लगे और विवाह के लिए प्रस्ताव देने लगे। हालांकि इस फिल्म के बाद अमृता राव के पास कई सारी बड़ी फिल्मों के भी ऑफर आये परंतु इन सभी ऑफर में बोल्ड सीन की डिमांड थी। कई जगह ऑन स्क्रीन इंटीमेट सीन की मांग की जा रही थी और अमृता राव को यह सब कुछ अपने विचार और व्यवहार के खिलाफ प्रतीत हो रहा था जिसकी वजह से उन्होंने बॉलीवुड का उभरता करियर छोड़ने का फैसला लिया।
SRK की एडवाइज को आज भी फॉलो करती हैं अमृता राव
बता दे अमृता राव को ‘मैं हूं ना’ के दौरान शाहरुख खान ने ऐसी सलाह दी थी जिसका प्रभाव अमृता राव पर आज भी देखने को मिलता है। शाहरुख खान ने अमृता राव को कहा था कि कि तुम्हारे पास 200 से ज्यादा फिल्मों के ऑफर आएंगे पर तुम्हें करनी केवल 2 फिल्में हैं और उनमें से भी एक फिल्म ऐसी हो जो लोग बेतहाशा पसंद करें और शाहरुख खान की इसी एडवाइज को फॉलो करते हुए अमृता राव ने अपने लिए एक अलग स्टैंड लिया और फिल्म जगत में अपनी अलग जगह बनाई।
और पढ़ें: शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की वह फिल्म जो पहुंची ऑस्कर तक
हालांकि विवाह मूवी के बाद अमृता राव को लगातार बोल्ड और इंटिमेट सीन कंटेंट वाली मूवी ऑफर हो रही थी परंतु अमृता राव इस समय RJ अनमोल के साथ रिलेशनशिप में थी और उन्होंने करियर छोड़कर परिवार को प्राथमिकता देना उचित समझा। उन्होंने हम RJ अनमोल से शादी की और शादी के कुछ समय बाद बेटे की मां बनी और उन्होंने खुद को परिवार को समर्पित कर दिया। हालांकि इस बीच अमृता राव कई सोशल इवेंट्स और गेस्ट अपीयरेंस में दिखाई दी यहां तक की अमृता और अनमोल अपना यूट्यूब चैनल भी चला रहे हैं। वहीं दोनों ने मिलकर कपल आफ थिंग्स नाम की किताब भी लिखी है।
कुल मिलाकर अमृता राव इंडस्ट्रीज से भले ही दूर हो गई परंतु उन्होंने दर्शकों के बीच आज भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है और अब एक बार JOLLY LLB 3 के साथ वापसी करने वाली अमृता राव फिर से लाइमलाइट में छाई हुई है।