Amitabh Bachchan की पोती Aaradhya Bacchan ने फिर खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, जानें क्या है पूरा मामला

Aaradhya Bacchan News : अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बॉलीवुड की सबसे मशहूर स्टार किड्स में से एक हैं। आराध्या अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। फैंस उनकी हर एक्टिविटी पर नजर रखते हैं। इसी बीच आराध्या ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक नई याचिका दायर की है। आराध्या की नई याचिका पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने गूगल और कई अन्य वेबसाइट्स को नोटिस भेजा है। मामले पर अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी। यह मामला स्टार किड की सेहत को लेकर कुछ भ्रामक जानकारी से जुड़ा है।

जानिए क्या है पूरा मामला? Aaradhya Bacchan

आराध्या के वकील ने हाईकोर्ट को बताया कि कुछ और अपलोडर अभी तक सामने नहीं आए हैं और उनके बचाव का अधिकार पहले ही बंद किया जा चुका है। इससे पहले भी आराध्या ने खुद के नाबालिग होने की दलील देते हुए खुद के बारे में गलत रिपोर्टिंग पर रोक लगाने की मांग की है। याचिका में अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या के बारे में भ्रामक जानकारी को लेकर फैसला देने की अपील की गई है।

बच्चन परिवार की क्या है दलील?Aaradhya Bacchan

इस मामले में जस्टिस मिनी पुष्करणा ने बच्चन परिवार के वकील की सभी दलीलें सुनीं और माना कि इस मामले में बचाव पक्ष और अपलोडर कोर्ट में पेश नहीं हुए हैं। ऐसे में उन्होंने अपने बचाव में कोई भी स्पष्टीकरण पेश करने का मौका खो दिया है। मामले पर अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी। बच्चन परिवार ने यह फैसला निजता के अधिकार और अपनी नाबालिग बेटी आराध्या के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है।

यूट्यूबर्स पर लगाया था बैन

इससे पहले 2023 में दिल्ली हाई कोर्ट ने ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या के स्वास्थ्य के बारे में गलत जानकारी शेयर करने पर रोक लगा दी थी। इस दौरान कोर्ट ने इस बात पर भी जोर दिया कि कोई भी बच्चा, चाहे वह किसी सेलिब्रिटी का हो या आम जनता का, सम्मान और आदर का हकदार है। किसी भी बच्चे के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में गलत जानकारी फैलाना गलत और पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

Read Also : Delhi Election Voter Card : दिल्ली चुनाव के वोटर लिस्ट में नहीं है नाम तो ऑनलाइन चेक करें ये डिटेल्स 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *