Site icon SHABD SANCHI

अमिताभ बच्चन ने शाहरुख खान को किया पीछे, बने भारत के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्रिटी

Amitabh Bachchan News In Hindi: 82 वर्ष के होकर भी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का जलवा फिर भी बरकरार है, अमिताभ वित्तीय वर्ष 2024-2025 में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले भारतीय सेलिब्रिटी बन गए हैं, अमिताभ बच्चन ने इस वर्ष कुल 350 करोड़ की कमाई की और 120 करोड़ का टैक्स भरा है। ऐसा करके उन्होंने इस वर्ष एक रिकार्ड भी बनाया है। जबकि पिछले वर्ष शाहरुख खान सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वाले भारतीय सेलेब्रिटी थे।

अमिताभ बच्चन ने शाहरुख खान को किया पीछे

गत वर्ष 2023-24 में शाहरुख खान सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्रिटी थी, उन्होंने तब 92 करोड़ का टैक्स पे किया था। जबकि अमिताभ बच्चन ने पिछले वित्तीय वर्ष में 71 करोड़ का टैक्स भरा था। जबकि शाहरुख खान इस वर्ष 84.17 का एडवांस टैक्स पे करके दूसरे स्थान पर हैं। जबकि तमिल सुपरस्टार विजय ने 80 करोड़ तथा बॉलीवुड भाईजान सलमान खान ने 75 करोड़ का एडवांस टैक्स पे किया है, और क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

अमिताभ बच्चन की बंपर कमाई

अमिताभ बच्चन ने इस वर्ष बंपर कमाई की है लगभग 350 करोड़ की, और इसके साथ ही उन्होंने 120 करोड़ का टैक्स भरा है। 120 करोड़ का टैक्स भरके अमिताभ बच्चन भारत के सबसे बड़े सेलिब्रिटी बन गए हैं। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा टीवी शो, विज्ञापनों और फिल्मों से आता है। कुछ बड़े ब्रांड के लिए विज्ञापन के लिए वह पहली पसंद हैं, उनकी सक्रियता और लोकप्रियता दोनों अभी भी बरकरार है, जिसके कारण उन्हें खूब सारे प्रोजेक्ट्स मिलते हैं और इस उम्र में भी उन्हें सबसे ज्यादा कमाई करने वाला सेलिब्रिटी बनाती है। कौन बनेगा करोड़पति 16 शो के अलावा भी उनकी कई सारी फिल्में भी इस वर्ष रिलीज हुई हैं, जिनमें रजनीकान्त के साथ वाली वेट्टेन और कल्कि ‘2898’ AD जैसी फिल्में हैं।

बंगले, गाड़ी और जेट्स

अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति अरबों में है, माना जाता है उनके पास कुल 3600 करोड़ की वैल्यू की प्रॉपर्टी है, जिसमें कई आलीशान बंगले, लग्जरी गाड़ियां और एक प्राइवेट जेट भी है। अमिताभ बच्चन के पास कुल 5 बंगले हैं, जिनमें तीन मुंबई में स्थित हैं, उनके पास फ़्रांस में भी कुछ प्रॉपर्टी है। अमिताभ अपने परिवार के साथ जुहू में स्थित प्रतीक्षा बंगले में रहते हैं। उनके पास कई लग्जरी कारें भी हैं जिनकी संख्या कुल 11 बताई जाती है, इनमें रॉल्स रॉयल, बीएमडब्लू, मर्सडीज जैसे बड़े ब्रांड की कारें शामिल हैं। उनके पास 260 करोड़ की कीमत का एक एक प्राइवेट जेट भी है।

Exit mobile version