Amitabh Bachchan As Jatayu In Ramayana: फिल्म डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) और प्रोड्यूसर नामित मल्होत्रा (Namit Malhotra) की रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर एपिक फिल्म रामायण (Ramayan Movie) को लेकर हर रोज जबरदस्त अपडेट मिल रहे हैं. फैंस तो Ramayana Announcement Teaser देखकर ही इस फिल्म के स्केल को समझ चुके हैं कि यह हॉलीवुड की किसी भी सबसे तगड़ी VFX वाली फिल्मों के टक्कर की होने वाली है. ऊपर से नामित मल्होत्रा ने जब से यह कह दिया है कि रामायण फिल्म का बजट (Ramayana Budget) 4 हजार करोड़ नहीं बल्कि 12 हजार करोड़ भी हो सकता है तो सब से फैंस इसे अवतार और एवेंजर्स से भी ज्यादा तगड़ा माने बैठे हुए हैं. अब इस फिल्म को लेकर एक और सॉलिड अपडेट आया है और वो ये है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का भी रोल हो सकता है.
रामायण में अमिताभ बच्चन का रोल
Amitabh Bachchan Role In Ramayana: दरअसल रामायण के मेकर्स यानी सीधा सीधा नामित मल्होत्रा की यह ख्वाइश है कि रामायण फिल्म में अमिताभ बच्चन सूत्रधार यानी नरेटर (Amitabh Bachchan Will Narrate Ramayana Movie) की भूमिका निभाएं और अमिताभ बच्चन जटायु की आवाज दें और जटायु ही रामायण का सूत्रधार हो. इसी लिए मेकर्स ने अमिताभ बच्चन को अप्रोच किया है और उनकी कन्फर्मेशन का इंतजार है. हालांकि अमिताभ बच्चन कभी इस रोल ऑफर को नहीं ठुकराएंगे।
रामायण रिलीज डेट
Ramayana Release Date: नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित रामायण फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम तो साईं पल्लवी माता का सीता का रोल कर रही हैं वहीं सनी देओल हनुमान तो यश रावण का किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म दो पार्ट्स में बन रही है. Ramayana Part 1 Release Date, दिवाली 2026 है यानी नवंबर 2026 में यह फिल्म रिलीज होगी और अगला पार्ट 2027 में रिलीज होगा।