दिल्ली शहर की झुग्गी-झोपडी में रहने वाली अमिता प्रजापति ने CA का एग्जाम पास कर लिया है। अमिता का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने पापा से लिपट कर खूब रो रही हैं, उनके पापा भी भावुक दिख रहें हैं। रोते हुए अमिता कह रही है की ”पापा मै CA बन गई”। आप को बता दें की अमिता के पिता चाय बेचने का काम करते हैं, जिन्होंने अमिता को बहुत सपोर्ट किया और लगातार लोगों की बातों को इग्नोर करते रहे।
10 साल की कड़ी मेहनत के बाद हासिल की सफलता ;
अमिता प्रजापति लगातार 10 साल से CA की तैयारी कर रहीं थी, उनके पिता चाय बेचते हैं, जिसकी वजह से उनके पास संसाधनों की कमी तो थी पर जज़्बे की कोई कमी नहीं थी। अमिता के पिता अपनी बेटी पर बहुत विश्वास करते थे जिन्होंने खुद मेहनत करके बेटी को पढ़ाया और अपनी पूरी पूँजी बेटी की पढ़ाई पर लगा दी। पिता ने दिन रात मेहनत कर के अपने बेटी को सपोर्ट किया यही वजह है की उनकी बेटी इतनी कठिन परीक्षा में सफल हो गयीं।
रिश्तेदार और दोस्त मारते थे ताने ;
अमिता के घर की आर्थिक स्तिथि अच्छी नहीं थी, जिसकी वजह से लोग उनके पापा को बहुत ताने मरते थे, की तुम्हारी बेटी भाग जाएगी तुम लोगो को पूछेगी भी नहीं, इतना पढ़ाने का क्या मतलब है और तुम बेटी के पीछे कभी पैसे नहीं बचा पाओगे हमेशा ऐसे ही नर्क में रहोगे। अमिता के पिता ने हमेशा लोगों की बातों को नज़रअंदाज़ किया और हमशा अमिता को ही सपोर्ट किया और उनका विश्वास बढ़ाते गए।
अमिता ने अपनी सफलता का कारण अपने पिता को बताया ;
CA का एग्जाम पास करने वाली अमिता प्रजापति ने अपनी सफलता का कारण अपने पिता को बताया। उन्होंने बताया की उनके पिता के विश्वास और सपोर्ट की ही वजह से वो आज सफल हो पायीं हैं। उन्होंने लोगों और उनके तानो पर ध्यान नहीं देकर सिर्फ मुझे सपोर्ट किया।
अमिता ने कहा झुग्गी में रहने वाले पागल होते हैं ;
अमिता ने कहा की झुग्गी में रहने वाले लोग पागल होते है और इसी पागलपन की वजह से आज मै सफल हो पायी हूँ। ये बात बहुत कम लोगों को पता है की मै झुग्गी में रहती हूँ, पर हाँ मै झुग्गी में रहती हूँ। मुझे अब ये बताने में कोई शर्म नहीं है।