Amit Shah in Bihar : 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों के लिए कैंपेन शुरू हो गया है, और कई बड़े नेता मैदान में उतर गए हैं। बिहार में वोटिंग 6 और 11 नवंबर को होगी और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के सीवान जिले में एक रैली को संबोधित किया। अपने भाषण के दौरान, अमित शाह ने बिहार के एक ताकतवर राजनीतिक हस्ती शाहबुद्दीन का ज़िक्र किया।
अमित शाह ने साफ तौर पर कहा कि अगर 100 शाहबुद्दीन भी आ जाएं, तो भी वे किसी का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। उन्होंने कहा कि वे शाहबुद्दीन की विचारधारा को हावी नहीं होने देंगे। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे बिहार राज्य को “जंगल राज” (कानूनविहीन शासन) से आज़ाद कराया है और वे नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं।
सीवान राजेंद्र बाबू की धरती है – अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “यह सीवान की धरती महान राजेंद्र बाबू की धरती है। राजेंद्र बाबू हमारे देश के पहले राष्ट्रपति बने, वे संविधान सभा के अध्यक्ष थे। मैं स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख नेता राजेंद्र बाबू की इस धरती को बार-बार नमन करता हूं। महात्मा गांधी और मदन मोहन मालवीय भी चंपारण यात्रा के दौरान सीवान आए थे। मैं उन सभी को नमन करता हूं।”
सीवान ने शाहबुद्दीन के आतंक और अत्याचार को सहा है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “सीवान की इस धरती ने सालों तक लालू-राबड़ी का ‘जंगल राज’ सहा है। शाहबुद्दीन द्वारा किए गए आतंक, अत्याचार और हत्याएं… सीवान ने यह सब सहा है। यह धरती खून से लथपथ थी, लेकिन सीवान के लोगों ने हार नहीं मानी। उन्होंने लालू-राबड़ी के शासन को खत्म कर दिया। और यह उसी शाहबुद्दीन का बेटा है जिसे लालू यादव ने खुद रघुनाथपुर से टिकट दिया है। लेकिन आज मैं सीवान के लोगों से कहने आया हूं कि अब नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का राज है, और अगर सौ शाहबुद्दीन भी आ जाएं, तो भी वे किसी का कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
राजद का करेंगे बिहार से सूपड़ा साफ। Amit Shah in Bihar
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आज मैं यह कहने आया हूं कि आपने अभी दिवाली मनाई है, आप छठ पूजा भी मनाएंगे, लेकिन असली दिवाली 14 नवंबर को होगी, जब लालू का बेटा पूरी तरह हार जाएगा। जंगल राज (अराजकता) का अंत नीतीश कुमार जी का योगदान है। नीतीश जी ने पूरे बिहार को जंगल राज से आज़ाद कराया।”
शाह ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। Amit Shah in Bihar
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “11 सालों में मोदी जी की सरकार ने पूरे देश में गरीबों को मुफ्त राशन दिया है। आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया है। 15 करोड़ से ज़्यादा घरों में नल का पानी पहुंचाया है। 13 करोड़ किसानों को सालाना 6,000 रुपये दिए हैं। 12 करोड़ शौचालय बनाए हैं, 10 करोड़ गैस सिलेंडर दिए हैं, और 4 करोड़ लोगों को पक्के घर दिए हैं।”
विपक्षी सरकार में आतंकवादियों को खिलाई जाती थी बिरयानी।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “हाल ही में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहलगाम में हमला किया। जब केंद्र में सोनिया-लालू की सरकार थी, तो आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी। लेकिन इस बार मोदी जी की सरकार थी, और हमने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को खत्म किया।”
हम देश से हर एक घुसपैठिए को बाहर निकालेंगे। Amit Shah in Bihar
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “राहुल बाबा कहते हैं कि घुसपैठियों को बिहार में रहने देना चाहिए। आप लोग मुझे बताइए, क्या घुसपैठियों को यहां से भगाना चाहिए या नहीं? मैं वादा करता हूं कि चुनाव आयोग ने अभी SIR (स्पेशल समरी रिवीजन) किया है, NDA सरकार को फिर से वापस लाएं… हमारी सरकार देश से हर एक घुसपैठिए की पहचान करके उसे बाहर निकालने का काम करेगी।”
