Site icon SHABD SANCHI

लालू यादव पर जमकर गरजे अमित शाह

amit shah in bihar -

amit shah in bihar -

गृह मंत्री अमित शाह आज सीतामढ़ी और मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में बड़ी जनसभा संबोधित किया। लालू-कांग्रेस पर जमकर बरसे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के सीतामढ़ी और मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में बड़ी जनसभा संबोधित की। उन्होंने लालू-तेजस्वी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने जनसभा मौजूद लोगों से पूछा, क्या लालू यादव – तेजस्वी और राहुल गांधी देश का विकास कर सकते हैं क्या? यह लोग छुट्टी मनाने थाईलैंड और बैंकॉक जाते हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 23 सालों से सैनिकों के साथ दिवाली मना रहे हैं। विपक्ष के लोग सिर्फ अपना विकास करना चाहते हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न सामान दिया। उन्होंने देश भर के दलित, पिछड़ा और आदिवासी माता बहनों का आवाज बुलंद करने का काम किया। लेकिन लालू यादव 10 साल केंद्र में और बिहार में 15 साल तक सत्ता में रहे, लेकिन ये कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न नहीं दिया! लालू जी अपने आप को पिछड़ों को नेता बताते हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस और राजद (RJD) वाले 70 साल तक धारा 370 हटाने का विरोध करते रहे हैं। लालू प्रसाद और राहुल गांधी कहते थे कि धारा 370 मत हटाओ। लेकिन पीएम मोदी जी ने आते ही धारा 370 हटाया। कांग्रेस पार्टी के लोग और फारुख अब्दुल्ला पाकिस्तान के परणामु बम से डराते थे। लेकिन, हम कह रहे हैं POK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) भारत का था, है और हमेशा रहेगा। इसे हम पाकिस्तान से जरूर लेकर रहेंगे।

उन्होंने कहा कि बिहार के अंदर लालू यादव जी 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे और 10 साल तक केंद्र में मंत्री रहे। बिहार को कितना पैसा दिया? लालू जी ने बिहार को बस 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपया दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 10 साल के अंदर 11 लाख 23 हजार करोड़ रुपया बिहार वासियों को देने का काम किया।

बता दें की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी और मधुबनी में रैली को संबोधित की। सीतामढ़ी से जदयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर और मधुबनी से एनडीए प्रत्याशी अशोक यादव के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील किया।

Exit mobile version