Site icon SHABD SANCHI

Jharkhand BJP Manifesto : झारखण्ड में बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, आदिवासी UCC से बाहर 

Jharkhand BJP Manifesto : झारखंड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा का संकल्प पत्र आज जारी कर दिया। बीजेपी के घोषणा पत्र में अमित शाह ने समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने का वादा किया है। संकल्प पत्र जारी करते हुए उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि आदिवासियों को यूसीसी से बाहर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदायों की पहचान और विरासत को संरक्षित रखा जाएगा। घुसपैठियों द्वारा कब्जाई गई जमीनें आदिवासी समुदायों को लौटाई जाएंगी।

बीजेपी ने जारी किया मनिफेस्टो (Jharkhand BJP Manifesto)

रविवार को झारखण्ड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी का संकल्प पत्र (मनिफेस्टो) जारी कर दिया। जिसमें उन्होंने समान नागरिक संहिता( UCC) को लागू करने का एलान किया है। इसके साथ ही राज्य के आदिवासी समुदायों के अधिकारों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने का वादा किया। इस घोषणा पत्र में बीजेपी ने आदिवासियों को समान नागरिक संहिता से बाहर रखा है। इस दौरान अमित शाह ने हेमंत सोरेन की सरकार पर सियासी हमला बोला।

UCC से बाहर रखे जाएंगे आदिवासी

झारखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए मनिफेस्टो जारी करते हुए अमित शाह ने आदिवासियों को लेकर भाजपा की स्थिति भी साफ कर दी। अमित शाह ने कहा, “झारखण्ड में समान नागरिक संहिता (UCC) जरूर लागू होगी, लेकिन आदिवासी समुदायों की पहचान और विरासत को पूरी तरह से संरक्षित किया जाएगा। आदिवासी समुदाय को यूसीसी के दायरे से बाहर रखा जाएगा।”

घुसपैठियों को बाहर निकलेगी भाजपा (Jharkhand BJP Manifesto)

भाजपा के संकल्प पत्र में पार्टी ने आदिवासी समुदायों को घुसपैठियों से मुक्त कराने का वादा किया है। घोषणा पत्र के जरिए अमित शाह ने कहा कि राज्य में बिजेपी की सरकार बन रही है। भाजपा घुसपैठियों को बाहर निकाल फेकेगी। घुसपैठियों द्वारा कब्जा की गई सभी जमीनें आदिवासी समुदायों को वापस कर दी जाएंगी। जिससे आदिवासी समुदाय खुशहाल जीवन जी सकेगा।

Also Read : Maharashtra CM Eknath Shinde : ‘इंपोर्टेड माल’ वाले बयान पर भड़के सीएम शिंदे ‘बालासाहेब जिंदा होते तो मुंह तोड़ देते’  

बीजेपी के संकल्प पत्र की 5 बड़ी बातें (Jharkhand BJP Manifesto)

झारखण्ड में बीजेपी के घोषणा पत्र में ‘गोगो दीदी योजना’ का भी जिक्र किया गया है। इसके तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे। साथ ही दीवाली और रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

बीजेपी ने मनिफेस्टो में लक्ष्मी जौहर योजना के तहत 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया है। इस योजना के तहत हर साल दो सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे। यह गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा। 

बीजेपी ने घोषणा पत्र में पेपर लीक के मुद्दे पर भी प्रकाश डाला। बीजेपी ने सकल्प पत्र में कहा है कि राज्य में अगर बीजेपी की सरकार बनी तो कड़ी सजा के तौर पर पेपर माफिया को उलटा लटका दिया जाएगा। 

बीजेपी ने एलान किया है कि करियर बनाने के लिए युवाओं को दो साल के लिए 2000 रुपये का मासिक वजीफा दिया जाएगा। इसके अलावा राज्य में 500,000 स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने और नौकरियां सृजित करने का भी वादा किया। 

झारखण्ड में बीजेपी ने 2,87,500 सरकारी पदों पर पारदर्शिता के साथ भर्ती सुनिश्चित करने का एलान किया है। भाजपा सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक में यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पार्टी ने नवंबर 2025 तक 1.5 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर करने का एलान किया। 

Also Read : Sanjay Raut Defends Arvind Sawant : संजय राउत का स्पष्टीकरण – ‘इंपोर्टेड माल’ मतलब बाहर से आई हैं…

Exit mobile version