Site icon SHABD SANCHI

Amit Shah Plan B : अमित शाह बोले ‘बहुमत नहीं मिली तो क्या करेगी NDA’

Amit Shah Plan B: लोकसभा चुनाव के चार चरण का मतदान सम्पन्न हो चुका है। अभी तीन चरणों का मतदान बाकी है। सभी चरणों के चुनाव का परिणाम चार जून को आएगा। जैसे-जैसे परिणाम की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे ही बड़े राजनीतिक दलों ने हार-जीत की गणित बैठाना शुरू कर दिया है। एएनआई को दिए गए एक इंटरव्यू में जब गृहमंत्री अमित शाह से जब पूछा गया कि अबकी बार 400 पार के इरादे से चुनाव में उतरी भाजपा को कम सीटें मिलने के आसार दिख रहें हैं। ऐसे में अगर पार्टी बहुमत के लिए आंकड़ा नहीं जुटा पाई तो क्या उनके पास प्लान बी तैयार है?

अमित शाह को 400 पार का भरोसा (Amit Shah Plan B)

भाजपा के सूत्रधार और गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। भाजपा का हर नेता यह दावा कर रहा है कि इस बार पार्टी अकेले 370 सीटें जीतने जा रही हैं। जबकि एनडीए गठबंधन 400 से अधिक सीटें जीतेगा। बड़ी जीत का डंका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बजा रहें हैं। अमित शाह (Amit Shah Plan B) ने एएनआई को जानकारी दी कि भाजपा बहुमत के आंकड़े को पार करेगी।

Also Read : Arvind Kejriwal PC “2014 में PM मोदी ने नियम बनाकर अडवाणी को हटाया था, अब खुद फ़ॉलो करेंगे”

पीएम मोदी बहुमत से जीतेंगे – अमित शाह

दरअसल, एएनआई ने शाह से पूछा कि क्या बीजेपी के पास बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंचने की स्थिति में कोई प्लान बी है? इस पर उन्होंने कहा कि प्लान बी तब तैयार रखा जाता है जब प्लान ए की सफलता पर विश्वास 60 फीसदी से कम होता है। उन्हें विश्वास है कि पीएम मोदी एक बार फिर प्रचंड जीत हांसिल करेंगे और बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे।

कांग्रेस ने किया था बहुमत का दुरुपयोग (Amit Shah Plan B)

एएनआई ने जब अमित शाह से पूछा कि विपक्ष का आरोप है कि अगर एनडीए 400 से ज्यादा सीटें (Amit Shah Plan B) जीतेगी तो बीजेपी संविधान बदलने के लिए बहुमत का दुरुपयोग करेगी। इस पर उन्होंने कहा कि इतिहास में बहुमत का दुरुपयोग हमारी पार्टी ने नहीं बल्कि कांग्रेस ने किया है। जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गाँधी और लेकर राजीव गाँधी तक ने संविधान से छेड़छाड़ की। उन्होंने कहा कि जनता भी जानती है कि संविधान बदलने का काम किस पार्टी का है।

Also Read : Balia Lok Sabha : “मेरी गलती की सजा अखिलेश यादव और सनातन पांडे को मत देना” संग्राम सिंह

PM मोदी ने कहा – नेहरू ने बदला था संविधान

एएनआई ने एक अन्य इंटरव्यू में यही सवाल पीएम मोदी से भी पूछा था कि अगर एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिली तो क्या वो संविधान बदल देंगे। इस सवाल के जवाब पर पर पीएम मोदी ने भी जवाहरलाल नेहरू का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देश में संविधान के साथ छेड़छाड़ करने वाला पहले व्यक्ति जवाहरलाल नेहरू थे। उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करने के लिए संशोधनकिया था जो कि संविधान के खिलाफ था। उनकी बेटी इंदिरा गाँधी ने भी अदालत के फैसले को बदलते हुए देश में आपातकाल लगा दिया था। वह भी लोकतंत्र से खिलवाड़ करना था।

Exit mobile version