Amit Shah fire on Mamta Banerjee : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पीएम मोदी को उनके हाथ से बने खाने का निमंत्रण देने के बाद अमित शाह ने बंगाल सरकार पर करारा तंज कसा है। मंगलवार को उत्तर-24 परगना के बोनगांव में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी “मां, माटी, मानुष” का संकल्प लेकर सत्ता में आई थी। मगर अब बंगाल में “मुल्ला, मदरसा और माफिया” की खातिरदारी में लगी हैं।
Amit Shah ने कहा पुजारियों को नहीं मिलती सैलरी
गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने टीएमसी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में ममता जी की सरकार मुस्लिम इमाम को मासिक तनख्वाह देती है मगर मंदिरों के हिंदू पुजारी को मासिक सैलरी नहीं देती। बंगाल में हिंदुओं के साथ भेदभाव होता है। उन्होंने कहा कि TMC ‘मां, माटी, मानुष’ की सेवा के लिए पर सरकार में आई थी। मगर अब लेकिन उनका ध्यान ‘मुल्ला, मदरसा, माफिया’ पर ही केंद्रित है।
बंगाल में हिंदुओं के साथ हो रहा भेदभाव
अमित शाह ने बंगाल (West Bengal) में हिंदुओं के साथ हो रहे भेदभाव पर कहा कि यहां मोहर्रम में ताजिया जुलूस निकालने पर कोई रोक नहीं है। लेकिन दुर्गा पूजा पर देवी की मूर्ति के विसर्जन जुलूस को निकालने पर बाधा होती है। उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंदुओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। बंगाल की सरकार केवल एक विशेष समुदाय पर ही ध्यान देती है।
Also Read : Swati Maliwal Ex Husband : पूर्व पति ने कहा – इनको जेल भेजो, ‘स्वाति की जान खतरे में…’
ममता बनर्जी ने राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराया था
राम मंदिर को लेकर भी अमित शाह ने ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) पर हमला बोला। अयोध्या में रामलला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ था। राम मंदिर (Ram Mandir) में आने का निमंत्रण ममता बनर्जी को भी दिया गया था। मगर ममता बनर्जी ने राम मंदिर के निमंत्रण को भी अस्वीकार कर दिया। बंगाल में ज्यादातर घुसपैठिए ही हैं। ममता बनर्जी इन्हीं वोट बैंक को खुश करने में लगी रहती हैं।
CAA को लेकर बंगाल में फैलाया झूठ
CAA क़ानून पर अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बंगाल में झूठ फैलाया। ममता सरकार लोगों को केंद्र के खिलाफ गुमराह करती हैं। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि नागरिकता देने का अधिकार केवल केंद्र के पास है, राज्य की सरकारों के पास नहीं।
Also Read : PM Modi Net Worth : देश के सबसे गरीब नेता हैं पीएम मोदी, पत्नी की संपत्ति नहीं बताई
Amit Shah ने कहा शरणार्थियों को नागरिकता देंगे
अमित शाह ने कहा, “मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस कानून का मकसद किसी को कोई नुकसान पहुंचाना नहीं है। सभी वास्तविक नागरिक यहां सम्मान के साथ अपना जीवन जी सकते हैं। दुनिया की कोई ताकत हिंदू, सिख और जैन शरणार्थियों को देश का नागरिक बनने से नहीं रोक सकती। सीएए का मकसद बांग्लादेश से आए मतुआओं समेत उत्पीड़न का शिकार अल्पसंख्यकों को स्थायी निवास प्रदान करना है। टीएमसी सीएए का विरोध कर घुसपैठियों को भारतीय नागरिक बनाने की कोशिश कर रही है।”
गाय और कोयला तस्कर वाले जेल जाएंगे
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अराजकता का माहौल है। यहां घुसपैठ बम विस्फोट और कम के भतीजे द्वारा लोगों को परेशान किया जाता है। बंगाल में राज्यकीय स्तर पर कई घोटाले किए गए हैं। पीएम मोदी गाय और कोयला तस्कर वालों को जेल भेजेंगे, किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा। पीएम मोदी ही बंगाल की जनता को चिटफंड घोटाले, राशन घोटाले, शिक्षक भर्ती घोटाले और नगर निगम भर्ती घोटाले से बचा सकते हैं।