Amit Shah on Rahul Gandhi : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अब तेज हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लगातार महाविकास आघाड़ी को तोड़ने का प्रयास करते दिख रहें हैं। आज अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने संविधान, भीमराव अंबेडकर और बाबासाहेब ठाकरे का अपमान किया। अमित शाह ने शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे को चुनौती दी है कि क्या वह राहुल गाँधी से वीर सावरकर या बाला साहेब ठाकरे की प्रशंसा करवा सकते हैं।
अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को दी चुनौती (Amit Shah on Rahul Gandhi)
रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के चुनाव-प्रचार के लिए मुंबई पहुंचे। उन्होंने मुंबई में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। मंच से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने राहुल गाँधी पर संविधान, वीर सावरकर और बाला साहेब ठाकरे का अपमान करने का आरोप लगाया। इस दौरान अमित शाह ने महाविकास आघाड़ी गठबंधन पर भी हमला बोला। उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को चुनौती दी कि राहुल गांधी से सावरकर और शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की प्रशंसा करने को कहें।
‘राहुल गाँधी से बालासाहेब की प्रशंसा करवाएं’
मुंबई में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “मैं इस मंच से उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं। क्या वह राहुल गांधी से वीर सावरकर के बारे में कुछ अच्छा कहने को कह सकते हैं? क्या कोई कांग्रेस नेता बालासाहेब ठाकरे के सम्मान में कुछ बोल सकता है? यह एक आंतरिक (वैचारिक) मतभेद है। महाराष्ट्र के लोगों को एमवीए गठबंधन में इस तरह के विरोधाभासों पर ध्यान देना चाहिए।”
Also Read : Akhilesh Yadav on CM Yogi : अखिलेश यादव का CM पर पलटवार, ‘योगी की योग्यता की जांच हो’
संविधान का अपमान करने का लगाया आरोप
गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी (Amit Shah on Rahul Gandhi) पर संविधान के संस्थापक भीमराव अंबेडकर और बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “जब मीडिया के एक मित्र (मीडियाकर्मी) ने संविधान का वह कवर खोला, जिसे राहुल गांधी लहरा रहे थे और संसद को बाबासाहेब अंबेडकर के संकल्पों की याद दिला रहे थे तो अंदर कुछ भी नहीं था। भारतीय संविधान का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता। यह संविधान सभा और बाबासाहेब अंबेडकर का भी अपमान है।”
राहुल गाँधी ने सावरकर को कहा था कायर (Amit Shah on Rahul Gandhi)
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने साल 2023 में वीर सावरकर के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। राहुल गाँधी ने वीर सावरकर को कायर कह दिया था। जिसपर वीर सावरकर के परिजनों ने राहुल गाँधी पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था। राहुल गाँधी के इसी बयान को लेकर अमित शाह ने उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष किया।
अमित शाह ने कहा, “उद्धव जी, मैं तय नहीं कर सकता कि आप कहां बैठते हैं, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप उन लोगों के साथ बैठे हैं, जिन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाने का विरोध किया था। आप उन लोगों के साथ बैठे हैं, जिन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण का विरोध किया था। आप उन लोगों के साथ बैठे हैं, जो सावरकर के बारे में बुरा बोलते हैं। आप उन लोगों के साथ बैठे हैं, जिन्होंने सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) और यूसीसी (समान नागरिक संहिता) का विरोध किया था।”
Also Read : Harsharan Singh Balli Join BJP : आप नेता हरशरण सिंह बल्ली ने बेटे के साथ ज्वाइन की भाजपा