Site icon SHABD SANCHI

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव की पहली रैली में हमलावर हुए अमित शाह, केजरीवाल पर साधा निशाना

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में राजौरी गार्डन से भाजपा विधानसभा प्रत्याशी सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा के समर्थन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी पहली रैली कर रहे हैं। अमित शाह ने सभा की शुरुआत में धार्मिक नारे लगाए। अमित शाह ने जय श्री राम, बोले सो निहाल के नारे लगाए। उन्होंने रैली के दौरान कहा, “केजरीवाल सिर्फ जनता को गुमराह कर रहे हैं। केजरीवाल ने पहले यमुना में डुबकी लगाने का वादा किया था, अब क्या हुआ।

अमित शाह ने आप सरकार पर साधा निशाना | Delhi Assembly Election 2025

अमित शाह ने कहा, “10 साल तक केजरीवाल ने दिल्ली में कुशासन, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण चलाया है। आप दा ने पूरी दिल्ली को अस्त-व्यस्त कर दिया है। आप दा सरकार ने सिर्फ और सिर्फ वादे तोड़े हैं और दिल्ली की जनता को धोखा दिया है। आप दा ने सिर्फ धोखा देने का काम किया है। कनेक्टिविटी के नाम पर टूटी सड़कें दी हैं, मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर, बरसात में दिल्ली की सड़कों को झील में बदलने का काम किया है और कुछ नहीं किया है। केजरीवाल ने सुशासन शब्द को खत्म कर दिया है।

केजरीवाल के भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली पर अमित शाह का तंज

अमित शाह ने कथित भ्रष्टाचार पर केजरीवाल को घेरा और कहा, “उन्होंने नलों के माध्यम से स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का वादा किया था, लेकिन क्या उन्होंने शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कुछ किया, उन्होंने कुछ नहीं किया। इसलिए मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि वे इस आप-दा से हिसाब लें और उन्हें बाहर निकाल दें। उन्होंने दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का वादा किया था, लेकिन आज अन्ना जी को भी शर्म आ रही होगी कि मेरा चेला इतना बड़ा भ्रष्ट कैसे निकला, जिसने हजारों करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया।

‘नरेंद्र मोदी का वादा पत्थर की लकीर है’| Delhi Assembly Election 2025

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा अपने वादे पूरे करती है और पीएम मोदी का वादा पत्थर की लकीर है। उन्होंने कहा, शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री शराब घोटाले में जेल गए… केजरीवाल के बंगले में ताली बजाने से दरवाजे खुलते हैं। रिमोट से पर्दे खुलते हैं। अमित शाह ने राजौरी गार्डन रैली में कहा, “नरेंद्र मोदी का वादा पत्थर की लकीर है। पूरा होने की गारंटी है। राम मंदिर का वादा किया था। राम मंदिर टेंट में था.. मोदी जी ने राम मंदिर बनवाया, काशी कॉरिडोर बनवाया, देश की सीमाएं सुरक्षित कीं। ट्रिपल तलाक खत्म किया।

Read Also : Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली चुनाव के लिए BJP का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी, बंद नहीं होगी गरीब कल्याण योजना!

Exit mobile version