Site icon SHABD SANCHI

Amit shah at Tamilnadu : अमित शाह ने बता दिया परिसीमन के बाद तमिलनाडु की लोकसभा सीट घटेगी या नहीं?

Amit shah at Tamilnadu : केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु पहुंचे हैं। इस दौरान अमित शाह ने तमिलनाडु की विधानसभा की सीटों का भी जिक्र किया। यहां अमीषा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के दावे को खारिज करते हुए कहा कि अगर जनसंख्या जनगणना के आधार पर परिसीमन किया गया तो भी तमिलनाडु एक भी संसदीय सीट नहीं खोयेगा। राज्य को आठ लोकसभा सीटों का नुकसान हो सकता है। 

अमित शाह ने स्टालिन को दिया जवाब 

दरअसल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दावा किया था कि राज्य में अगर जनसंख्या जनगणना के आधार पर परिसीमन किया जाएगा तो लोकसभा सीटों की संख्या कम हो जाएगी। इसके बाद से इस पर विवाह शुरू हो गया था। अब जब अमित शाह तमिलनाडु पहुंचे तो उन्होंने इस विवाद पर विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि अगर जनसंख्या जनगणना के आधार पर भी परिसीमन लगाया गया तो भी लोकसभा की एक भी सीट कम नहीं होगी। 

 शाह ने कहा- नहीं कम होगी एक भी संसदीय सीट 

आज तमिलनाडु के कोयंबतूर समेत तीन जिलों में केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भाजपा कार्यालयों का उद्घाटन किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि अगले साल 2026 के बाद जनगणना के आधार पर लोकसभा और विधानसभाओं की सीटों के प्रस्तावित परिसीमन में तमिलनाडु समय दक्षिण भारतीय राज्यों की सीटें कम नहीं होगी। 

डीएमके ने 5 मार्च को बुलाई बैठक 

अमित शाह के बयान के बाद डीएमके सरकार ने 5 मार्च को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 2026 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में हिंदीका विरोध किया। इसके साथ ही वह परिसीमन के बाद लोकसभा में सीटों की संख्या कम होने की भी आशंका जताते हुए  बैठक बुलाने का ऐलान किया है। इससे पहले डीएमके सरकार ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मुद्दों को तलाशना भी है।

अमित शाह ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

अमित शाह ने एमके स्टालिन को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि परिसीमन के बाद लोकसभा में दक्षिण भारतीय राज्यों के काम प्रतिनिधित्व मिलने की आशंका है। जिसके चलते स्टालिन आगामी विधानसभा चुनाव के पहले बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाकर चुनाव जीतने की रणनीति बना रहे हैं। अमित शाह ने दावा किया है कि परिसीमन के बाद दक्षिण भारतीय राज्य में लोकसभा की सिम भी उत्तर भारतीय राज्यों के अनुपात में ही बढ़ जाएगी। उन्होंने वादा किया कि लोकसभा की एक भी संसदीय सीट को वह कम नहीं होने देंगे। 

Also Read : गृह मंत्री अमित शाह ने एमपी की किए तारीफ, कहां भारत के विकास को गति दे रहा है मध्यप्रदेश

Exit mobile version