अमित शाह को क्यों बोलना पड़ा कि ‘हम आरक्षण के समर्थक हैं’

Mohan Bhagwat-min

राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है. रविवार, 28 अप्रैल को हैदराबद के एक शैक्षणिक संस्थान में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि संघ परिवार ने कभी भी आरक्षण का विरोध नहीं किया। उन्होंने आरक्षण का समर्थन करते हुए कहा कि संघ की राय है कि जब तक जरुरत हो आरक्षण जारी रहना चाहिए।

न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक़ मोहन भागवत ने कहा,

“एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा है कि RSS आरक्षण के खिलाफ है और हम इसके बारे में बाहर नहीं बोल सकते। अब यही पूरी तरह से झूठ है. ये असत्य बात है और गलत है. संघ शुरू से ही संविधान के अनुसार सभी आरक्षणों का समर्थन करता रहा है. जब तक जरुरत हो आरक्षण जारी रहना चाहिए।”

भागवत ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि संघ शुरू से ही आरक्षण के पक्ष में रहा है. और जब तक मोदी सरकार है तब तक SC-ST और OBC आरक्षण पर कुछ नहीं होगा।

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी आरक्षण को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. अमित शाह ने कहा था कि राहुल गांधी लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. अगर BJP की इच्छा आरक्षण खत्म करने की होती तो कर चुकी होती। उनके मुताबिक कांग्रेस पार्टी ने हमेशा OBC, SC और ST के आरक्षण पर हमले किए हैं.

राहुल ने लगाया था बड़ा आरोप

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर BJP की मंशा पर सवाल उठाए थे.

उन्होंने X पर अपने एक पोस्ट में लिखा था,

‘भाजपा नेताओं और नरेंद्र मोदी के करीबियों के बयानों से अब साफ़ हो गया है कि उनका उद्देश्य संविधान बदल कर देश का लोकतंत्र तबाह कर देना है. वे दलितों, पिछड़ों,आदिवासियों का आरक्षण छीन कर देश चलाने में उनकी भागीदारी खत्म करना चाहते हैं. लेकिन संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए कांग्रेस चट्टान की तरह भाजपा की राह में खड़ी है. जब तक कांग्रेस है, वंचितों से उनका आरक्षण दुनिया की कोई ताकत नहीं छीन सकती।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *