Amit Shah in Jammu : कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह ने किश्तवाड़ में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने बंटवारे के दिन देखे, 1990 में आतंकवाद के दिन देखे। चंद्रिका शर्मा हों या परिहार बंधु… सभी ने बलिदान दिया।
आज मैं इस क्षेत्र सहित जम्मू-कश्मीर के लोगों से वादा करता हूं कि हम आतंकवाद को इतनी गहराई तक दफना देंगे कि वह कभी बाहर नहीं आ पाएगा। 1990 की तरह आज फिर से यहां आतंकवाद को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने यहां कुछ वादे किए हैं कि अगर उनकी सरकार आएगी तो वे आतंकवादियों को छोड़ देंगे।
आतंकवाद फैलाने की हिम्मत किसी में नहीं है। Amit Shah in Jammu
आज मैं आप लोगों को बताता हूं कि ये नरेंद्र मोदी सरकार है, भारत की धरती पर आतंकवाद फैलाने की हिम्मत किसी में नहीं है। मोदी जी ने जो 370 हटाया वो अब इतिहास का पन्ना बन गया है। अब भारत के संविधान में अनुच्छेद 370 के लिए कोई जगह नहीं है।
अब जम्मू-कश्मीर में कभी भी दो संविधान, दो प्रधानमंत्री और दो झंडे नहीं हो सकते। झंडा केवल हमारा प्यारा तिरंगा होगा। जम्मू-कश्मीर का ये चुनाव साफ तौर पर दो ताकतों के बीच है। एक तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस है और दूसरी तरफ बीजेपी है।
मोदी जी विकसित कश्मीर बनाना चाहते हैं।
अमित शाह ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस कहती है कि हमारी सरकार बनी तो हम अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे। पहाड़ी और गुज्जर भाइयों को आज जो आरक्षण मिला है, अगर अनुच्छेद 370 होता तो उन्हें नहीं मिल पाता। एक तरफ वे जम्मू-कश्मीर को आतंक से लैस बनाना चाहते हैं, दूसरी तरफ मोदी lजी इसे ‘विकसित कश्मीर’ बनाना चाहते हैं।
अमित शाह बोले 90 के दशक को याद कीजिए। Amit Shah in Jammu
गृह मंत्री ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन हमेशा से आतंकवाद का समर्थक रहा है। जब भी घाटी में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की सरकार आई है, तब यहां आतंकवाद को बढ़ावा दिया गया है। 90 के दशक को याद कीजिए, मैं फारूक अब्दुल्ला से पूछना चाहता हूं कि आप यहां के मुख्यमंत्री थे, राजीव गांधी से समझौता करके आप चुने गए थे। जब हमारी घाटी खून से लथपथ थी, तब आप कहां थे?
Read Also : Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन विधेयक पर केंद्रीय मंत्री ने की मुफ्ती की तारीफ।