Aamir Khan New Relationship Announcement: हाल ही पिछले दिनों 13 मार्च को बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का जन्मदिन था, इस दिन मीडिया के सामने उन्होंने एक खास अनाउसमेंट भी की, यह थी उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर, उन्होंने गौरी स्प्रैट के साथ अपना तीसरा रिश्ता कन्फर्म किया है, ऐसे में सवाल उठने लगे हैं, क्या आमिर खान तीसरी बार शादी करने वाले हैं।
क्या बोले आमिर खान
आमिर खान ने अपना 60 वां जन्मदिन मीडिया के सामने मनाया और उन्होंने मीडिया के सामने एक बहुत बड़ा खुलासा किया, उन्होंने गौरी स्प्रैट से अपना रिश्ता कन्फर्म किया और मीडिया से उन्हें इन्ट्रोड्यूस भी किया, उन्होंने बताया वह और गौरी एक-दूसरे को 25 साल पहले मिले थे, लेकिन उनकी जान-पहचान पिछले डेढ़ साल में हुई है। हालांकि उन्होंने पैपराजी से उनकी निजता का सम्मान करने की गुजारिश की और उनकी गौरी स्प्रैट के साथ तस्वीर ना खींचने के लिए कहा। एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर और गौरी पिछले एक साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। बताते चले आमिर खान ने पहले भी दो बार शादी की थी, उनकी पहली शादी बचपन की दोस्त रीना दत्ता से हुई थी, जिनसे उनको दो बच्चे भी थे, लेकिन 2002 में दोनों तलाक हो गया था, आमिर खान ने लगान फिल्म में आशुतोष गोवरिकर की असिस्टेंट रहीं किरण राव से शादी की थी, लेकिन 2021 में उन दोनों का भी तलाक हो गया था, अब गर्लफ्रेंड के बाद रिश्ता कन्फर्म करने के बाद क्या अब आमिर तीसरी बार भी शादी करेंगे।
कौन हैं गौरी स्प्रैट
जबसे आमिर खान ने अपनी नई गर्लफ्रेंड को मीडिया इन्ट्रोड्यूस किया है, तभी से लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं, वह कौन हैं? क्या करती हैं? कहाँ रहती हैं? आइए जानते हैं कौन हैं गौरी स्प्रैट, गौरी बैंगलूर की रहने वाली हैं और फिलहाल आमिर खान प्रोडक्शन से जुड़ी हुई हैं और मुंबई में रहती हैं। उनके पिता आयरिश मूल के हैं, जबकि उनकी माँ तमिलियन हैं, जबकि उनके दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहें हैं। गौरी की माँ रीता बैंगलोर में एक सैलून चलाती हैं, गौरी भी प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर हैं और मुंबई में बीब्लन्ट नाम का एक सैलून चलाती हैं, गौरी का एक छः साल का बेटा भी है। उनकी क्वालिफिकेशन से भी जुड़ी कुछ खबरें भी आई हैं, जिसके अनुसार उन्होंने ऊटी के ब्लूमाउंट स्कूल से अपनी पढ़ाई की है और आगे लंदन के यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से फैशन, फोटोग्राफी और स्टाइलिंग में FDA की डिग्री ली है।
गौरी और आमिर की उम्र में अंतर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, आमिर और गौरी की उम्र में बहुत अंतर है, जहाँ आमिर खान का जन्म 13 मार्च 1965 को हुआ था, इस हिसाब से वो अभी 60 साल के हैं। जबकि मीडिया में आई कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार गौरी की डेट ऑफ बर्थ 21 अगस्त 1978 है, इस हिसाब से गौरी अभी 47 साल की हैं, और उनके और आमिर के बीच में 13 वर्ष का अंतर है। ऐसे में अब देखना होगा आमिर और गौरी रिलेशन में रहेंगे या शादी भी करेंगे।