Site icon SHABD SANCHI

UP By Election 2024 : यूपी उपचुनाव के बीच सीएम योगी ने की जेपी नड्डा और पीएम मोदी से मुलाकात, गरमाई यूपी की सियासत

UP By Election 2024 : उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, इस बीच राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ अचानक दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। उपचुनाव की पूरी बागडोर संभाल रहे सीएम योगी आज दिल्ली पहुंचते ही यूपी सदन गए और फिर वहां से पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए निकल पड़े। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात करीब सवा घंटे तक चली। इस मुलाकात की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नेताओं के बीच यूपी की राजनीति से जुड़े मुद्दे पर अहम बातचीत हुई होगी। इस बातचीत में उपचुनाव और यूपी प्रशासन से जुड़े मुद्दे भी शामिल हो सकते हैं।

मोदी के बाद जेपी नड्डा से भी मिले सीएम योगी। UP By Election 2024

सीएम योगी की यह मुलाकात सिर्फ प्रधानमंत्री तक ही सीमित नहीं रही। पीएम से मुलाकात के बाद वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे। नड्डा से मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि दोनों नेता उपचुनाव और पार्टी संगठन के मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। वहीं सीएम योगी आज रात गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करने वाले हैं। सीएम योगी के अचानक दिल्ली दौरे से राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है। इस मुलाकात के संदर्भ को लेकर कयासों का सिलसिला जारी है।

उपचुनावों के बीच अकस्मात दौरे से गरमाई सियासत।

सीएम योगी के दिल्ली दौरे का महत्व इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि प्रदेश में मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ़), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकर नगर) और मझवां (मिर्जापुर) में उपचुनाव हो रहे हैं। सीएम के अचानक दिल्ली दौरे की सबसे ज्यादा चर्चा इसी वजह से हो रही है। माना जा रहा है कि सीएम योगी चुनाव प्रचार को लेकर मंत्रणा के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। हालांकि, प्रत्याशियों के नाम तय हो चुके हैं और चुनाव प्रचार भी जोरों पर है।

क्या पार्टी अध्यक्ष को बदलने पर हुई चर्चा? UP By Election 2024

सीएम योगी के दिल्ली दौरे की कोई और वजह भी हो सकती है। चर्चा यह भी है कि यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने वाला है। इसके अलावा पार्टी अध्यक्ष का चुनाव होना है। चूंकि योगी आदित्यनाथ पार्टी के बड़े नेताओं में से एक हैं और देश के सबसे बड़े राज्य के सीएम हैं, इसलिए पार्टी उन्हें किसी भी संभावित चर्चा के लिए बुला सकती है। ऐसे में सीएम योगी के दिल्ली दौरे को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। सीएम योगी के इस दौरे का राज जल्द ही खुलने की संभावना है।

Read Also : http://Haryana News : हरियाणा सरकार ने आईएएस अधिकारियों का किया तबादला, रजनी कंथन को मिली ग्रह सचिव की जिम्मेदारी

Exit mobile version