Dhanashree से तलाक की अफवाहों के बीच Yuzvendra Chahal ने तोड़ी चुप्पी, कही चौंकाने वाली बात

Dhanashree and Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal instagram post: भारतीय टीम के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री के बीच तलाक की अफवाह इन दिनों चर्चा में हैं। उनके अलग होने की अफवाह तब सुर्खियों में आई जब चहल और धनश्री (Dhanashree) ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया और चहल ने धनश्री के साथ अपनी तस्वीरें डिलीट कर दीं। इस बीच तलाक की अफवाहों के बीच चहल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अपने तलाक को लेकर फैल रही अफवाहों के बारे में लिखा है, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबी पोस्ट भी शेयर की और अपनी निजी जिंदगी को लेकर चल रही चर्चाओं पर खुलकर बात की।

युजवेंद्र चहल ने किया पोस्ट

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपनी पत्नी धनश्री (Dhanashree) से अलग होने की अफवाहों के बीच एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है। इस पोस्ट के जरिए चहल ने अपने मन की बात लिखी, क्रिकेटर ने लिखा कि, ‘मैं अपने सभी फैन्स का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे हमेशा प्यार और सपोर्ट दिया। आप सभी के बिना मैं इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाता। लेकिन मेरा सफर अभी खत्म नहीं हुआ है। मेरे देश, मेरी टीम और मेरे फैन्स के लिए अभी कई बेहतरीन ओवर बाकी हैं।’ इसके आगे (Yuzvendra Chahal) क्रिकेटर ने लिखा कि, ‘मैं खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक बेटा, भाई और दोस्त भी हूं। हाल की घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया पर मेरी निजी जिंदगी के बारे में जो बातें कही जा रही हैं, चाहे वो सही हों या गलत, उससे मुझे और मेरे परिवार को बहुत दुख पहुंचा है। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि इन अफवाहों पर ध्यान न दें। मेरे परिवार ने मुझे हमेशा सबके लिए अच्छा चाहना, कड़ी मेहनत करना और शॉर्टकट से बचना सिखाया है। मैं इन मूल्यों का पूरी ईमानदारी से पालन करता हूं।’

दोनों ने की थी ग्रैंड वेडिंग

बता दें, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और यूट्यूबर, डांस कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट धनश्री (Dhanashree) ने 8 अगस्त 2020 को एक दूसरे से सगाई की थी। युजवेंद्र और धनश्री ने 22 दिसंबर 2020 को गुड़गांव में धूमधाम से शादी भी कर ली थी। युजवेंद्र और धनश्री (Dhanashree) की पहली मुलाकात की बात करें तो कोरोना काल में दोनों के बीच सोशल मीडिया के जरिए बातचीत हुई थी, जिसके बाद दोनों पहले दोस्त बने, फिर प्यार हुआ और शादी कर ली। अब युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री के तलाक की अफवाह की खबर ने उनके फैंस और चाहने वालों को काफी दुखी कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *