Dhanashree से तलाक की अफवाहों के बीच Yuzvendra Chahal ने किया दिल छू लेने वाला पोस्ट, इशारों में कह दी ये बात

Yuzvendra Chahal made a heart touching post

Yuzvendra Chahal made a heart touching post: भारतीय टीम के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री (Dhanashree) के तलाक की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं. कुछ दिन पहले भी उनके अलग होने की खूब अफवाहें उड़ी थीं. इसी बीच चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने सोशल मीडिया से धनश्री (Dhanashree) के साथ की सारी तस्वीरें हटा दीं, जिससे पति-पत्नी के बीच तलाक की अफवाह एक बार फिर फैल गई है. हालांकि धनश्री ने चहल के साथ कोई तस्वीर नहीं हटाई है और वह लगातार पोस्ट भी कर रही हैं. वहीं तलाक की अफवाहों के बीच चहल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसके बाद क्रिकेटर सुर्खियों में आ गए हैं.

युजवेंद्र चहल ने किया पोस्ट

अपने और अपनी पत्नी धनश्री (Dhanashree) से तलाक की अफवाहों के बीच क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने दो ऐसी स्टोरी पोस्ट की, जिसके बाद उनके अलग होने की अफवाह तेज हो गई. सबसे पहले युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘कड़ी मेहनत आपके चरित्र का निर्माण करती है. आप अपना सफर जानते हैं. आप अपना दर्द जानते हैं. आप बहुत अच्छे से जानते हैं कि आपने यहां तक ​​पहुंचने के लिए क्या किया है. दुनिया यह जानती है. आप मजबूती से खड़े रहे हैं. यहां तक ​​पहुंचने के लिए आपने कितना पसीना बहाया है. अपने माता-पिता को गर्व महसूस कराएं और हमेशा अपने माता-पिता के साथ खड़े रहें.’

इस पोस्ट के बाद क्रिकेटर ने आज कुछ देर पहले एक और इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) द्वारा शेयर की गई पोस्ट में लिखा है, ‘मौन सबसे गहरी आवाज है, उन लोगों के लिए जो सभी शोर से ऊपर सुन सकते हैं.’

धूमधाम से हुई थी युजवेंद्र चहल और धनश्री की शादी

आपको बता दें कि, शनिवार से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री (Dhanashree) के तलाक की खबरें तब फैलीं जब इस जोड़े ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया. कुछ रिपोर्टों के अनुसार, उनके करीबी लोगों ने दावा किया कि यह जोड़ा आपसी मतभेदों के कारण तलाक ले सकता है. गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और यूट्यूबर, डांस कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट धनश्री (Dhanashree) ने 8 अगस्त 2020 को एक दूसरे से सगाई की थी. युजवेंद्र और धनश्री ने 22 दिसंबर 2020 को गुड़गांव में बड़ी धूमधाम से शादी भी कर ली थी. युजवेंद्र और धनश्री (Dhanashree) की पहली मुलाकात की बात करें तो कोरोना काल में दोनों के बीच सोशल मीडिया के जरिये बातचीत हुई थी, जिसके बाद दोनों पहले दोस्त बने, फिर प्यार हुआ और शादी कर ली. अब युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री के तलाक की अफवाह की खबर ने उनके फैंस और चाहने वालों को काफी दुखी कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *