Site icon SHABD SANCHI

Amethi Muharram Viral Video: हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन कहना है… मुहर्रम के जुलूस में लगे विवादित नारे

amethi

amethi

Amethi Muharram Viral Video: यह पूरा मामला अमेठी के मुसाफिरखाना क्षेत्र में कोतवाली थाने के सामने का बताया जा रहा है. मुहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ भीड़ में ही कुछ असामाजिक तत्वों ने विवादित नारे लगाए हैं. इस पूरे मामले में अमेठी एसपी ने कहा की आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है.

Amethi Muharram Viral Video: उत्तरप्रदेश के अमेठी में मुहर्रम के जुलूस में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लगाए गए भड़काऊ नारे से हड़कंप मचा है. जुलूस के दौरान आरोपियों ने “हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन कहना है” के नारे लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस जांच में जुटी गई है. पुलिस ने कुछ आरोपी युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं अमेठी पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने कहा कि मुसाफिरखाना कोतवाली में संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है. मोहर्रम का जुलूस रविवार 14 जुलाई की देर शाम मुसाफिरखाना कस्बे में निकला था

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो लोगों में चर्चा विषय बन गया. वायरल वीडियो मुहर्रम के जुलूस का बताया जा रहा है, जिसमें कुछ युवक हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन कहना है, का नारा लगाते हुए सुने जा रहे हैं. वीडियो मुसाफिरखाना का बताया जा रहा है. अमेठी पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल व कार्रवाई शुरू कर दी है.

कुछ आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में रविवार 14 जुलाई की देर शाम मुहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था, जिसमें युवकों के झुंड में शामिल लोगों ने विवादित नारे लगाने शुरू कर दिए. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मुसाफिरखाना कोतवाली के पास का है. पूरे मामले पर अमेठी पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने कहा वायरल वीडियो संज्ञान में आया है वीडियो में दिख रहे युवकों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. संबंधित के खिलाफ मुसाफिरखाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है. पूरे मामले पर क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-Odisha: 46 साल बाद आज खुल रहा है जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार , जानिये पूरा मामला

संतों ने जताई नाराजगी

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अमेठी का संत समाज ने नाराजगी जताई है. सागरा आश्रम पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने वायरल वीडियो पर आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री व पुलिस अधीक्षक से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो जिससे भविष्य में आरोपी इस तरह की हरकतें न कर पाएं।

Exit mobile version