Amethi Loksabha : सपा नेता का परिवार BJP प्रत्याशी के लिए मांग रहा वोट

Amethi Loksabha Seat : उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में अलग ही प्रकार की राजनीति देखने को मिल रही है। प्रदेश की समाजवादी पार्टी इंडी गठबंधन का हिस्सा होने के बाद भी अलग-अलग दिखाई दे रही। शनिवार को अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चौंकाने वाली बात सामने आई। यहां एक सपा विधायक का परिवार भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के लिए वोट मांग रहा है।

Amethi Loksabha सीट पर सियासी चर्चा

उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट (Amethi Loksabha) की भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी हैं। स्मृति ईरानी के साथ चुनावी मैदान में इंडिक गठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा खड़े किए गए हैं। कांग्रेस से उम्मीदवार की घोषणा के बाद अखिलेश यादव ने ऐलान किया था कि सपा कांग्रेस उम्मीदवार को जीतने के लिए भरसक प्रयास करेगी। मगर, अमेठी की सपा विधायक और पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महराजी प्रजापति का परिवार भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के लिए वोट मांग रहा है। इसके बाद से अमेठी निर्वाचन क्षेत्र में सियासी चर्चा तेज हो गई है।

Rahul Gandhi ने माना कांग्रेस ने की हैं गलतियां

BJP के समर्थन में खड़ा सपा नेता का परिवार

दरअसल, बीते शुक्रवार की देर शाम भादर के घोरहा में एक भाजपा की चुनावी जनसभा में मंच से स्मृति ईरानी जनता को संबोधित कर रही थी। इस दौरान मंच पर सपा विधायक महराजी प्रजापति का पूरा परिवार उनके साथ खड़ा दिखाई दिया। सपा विधायक की बेटी ने मंच से भाजपा को समर्थन देने का ऐलान भी किया।

विधायक की बेटी ने BJP के लिए मांगी वोट

सपा विधायक गायत्री प्रसाद प्रजापति की बेटी अमेठी (Amethi Loksabha) में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार कर रही हैं। सपा विधायक की बेटी अंकित प्रजापति लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं। इसके साथ ही सपा विधायक का पूरा परिवार जनता के बीच जय श्री राम के नारे भी लग रहा है। गौरतलब है कि सपा विधायक गायत्री प्रजापति जेल में बंद हैं। लेकिन उनका परिवार भाजपा का समर्थन करता दिखाई पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *