Copper Price Today: आज गोल्ड सिल्वर के भाव की तरह ही तांबे की कीमतों में भी गिरावट दर्ज हो रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले के कारण कमोडिटी मार्केट में उछाल, देखने को मिल रहा था और अब उन्हीं के एक फैसले ने कमोडिटी मार्केट में गिरावट ला दी है. गौरतलब है कि, दरअसल, अमेरिका ने यूरोपीय देशों पर संभावित टैरिफ को वापस ले लिया है. गौरतलब है कि, यह टैरिफ ग्रीनलैंड पर अमेरिका के नियंत्रण का विरोध करने वाले देशों के खिलाफ लगाया गया था. आज कॉमेक्स पर कॉपर रेट 5.7885 प्रति औंस पर आ गया. कल इसकी कीमत 5.8455 प्रति औंस थी.
तांबे की कीमत कितनी हो गई
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (MCX) पर कॉपर रेट बीते दिन 1277.50 रुपये प्रति किलो पर क्लोज हुआ था, तो वहीं आज सुबह ग्लोबल बाजार में तांबे की कीमतों में गिरावट के बाद अब मामूली तेजी दिख रही है, लेकिन कल की अपेक्षा आज भी कीमती गिरावट में ही है.
ट्रंप के टैरिफ के फैसले का असर
आपको बताएं कि अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला किया उसके बाद ग्रीनलैंड पर कब्जा करने का ऐलान किया. ताकि वहां के सभी प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल किया जा सके. लेकिन इस पर यूरोपीय देशों के द्वारा विरोध किया जा रहा था. इस विरोध के चलते इन देशों पर अमेरिका ने 1 फरवरी 2026 से 10% का नया टैरिफ लगाने का ऐलान किया. अमेरिकी सरकार के ऐलान के बाद कमोडिटी मार्केट में तहलका मच गया था. डोमेस्टिक से लेकर ग्लोबल शेयर मार्केट में गिरावट और कमोडिटी मार्केट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. लेकिन अब अमेरिका ने इस प्रस्तावित टैरिफ को वापस लेने का ऐलान किया है. जिसके बाद कमोडिटी मार्केट की तेजी पर ब्रेक लगा है और शेयर बाजार में रौनक लौटते हुए दिखाई दे रही है.
तांबा भी मामूली गिरा
डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा Tariff के फैसले को वापस लेने के ऐलान के बाद अभी भले ही तांबे की कीमतों में मामूली गिरावट देखी जा रही है, लेकिन जिस रफ्तार से तांबे की डिमांड में वृद्धि हो रही है उसे देखकर या अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में तांबे की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है.
क्या करें निवेशक
सबसे अहम सवाल अब आता है कि, आखिर तांबे में क्या करना चाहिए तो आपको बता दें कि इस समय की स्थिति के हिसाब से कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन जब बात लॉन्ग टर्म की आती है तो एक्सपर्ट अभी भी यही मानते हैं की लंबे समय में कॉपर बेहतरीन मुनाफा देने वाली धातु बन सकती है. हालांकि एक बात यह भी गौर करने योग्य है कि, आप जब भी अपनी गाढ़ी कमाई को निवेश करें उससे पहले अच्छी रिसर्च जरूर कर लें या किसी वित्तीय जानकार की मदद ले लें.
