सोमवार रात को ट्रंप प्रशासन (AMERICAN PRESIDENT) ने हार्वर्ड को बताया कि उसकी 2 अरब डॉलर से अधिक की संघीय फंडिंग रोकी जा रही है
अमेरिकी राष्ट्रपति (AMERICAN PRESIDENT) डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (HARVARD UNIVERSITY) को दी जाने वाली टैक्स छूट को खत्म करने की बात कही। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि यूनिवर्सिटी को दी जाने वाली टैक्स छूट पर पुनर्विचार किया जा सकता है। ट्रंप का कहना है कि अगर यूनिवर्सिटी राजनीतिक, वैचारिक और आतंकवाद समर्थन की बीमारी को बढ़ावा देती रहेगी तो उस पर राजनीतिक इकाई की तरह टैक्स लगाया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें- HIGH COURT, GOVERNMENT को शीर्ष कोर्ट की SUPREME फटकार, CONTEMPT OF COURT की भी दी चेतावनी!
टैक्स छूट का दर्जा जनहित में काम करने पर निर्भर
ट्रंप (AMERICAN PRESIDENT) ने अपने समर्थकों को याद दिलाया कि टैक्स छूट का दर्जा जनहित में काम करने पर निर्भर करता है। अमेरिका के कई अन्य शैक्षणिक संस्थानों की तरह हार्वर्ड को भी फिलहाल टैक्स छूट का दर्जा प्राप्त है। यह दर्जा उन संगठनों को दिया जाता है जो जनहित में काम करते हैं, जैसे शैक्षणिक और धार्मिक संस्थान। इससे पहले सोमवार को ट्रंप ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को मिलने वाली 2.2 बिलियन डॉलर (करीब 18 हजार करोड़ रुपये) की फंडिंग रोक दी थी।
AMERICAN PRESIDENT ने किन मांगों को खारिज किया
यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि हार्वर्ड (HARVARD UNIVERSITY) ने व्हाइट हाउस की उन मांगों को मानने से इनकार कर दिया था जिनका उद्देश्य कैंपस में यहूदी विरोधी गतिविधियों पर नकेल कसना था। 3 अप्रैल को ट्रंप प्रशासन (AMERICAN PRESIDENT) ने यूनिवर्सिटी के सामने मांग रखी थी कि यूनिवर्सिटी के गवर्नेंस, एडमिशन और हायरिंग प्रक्रिया पर सरकार को नियंत्रण दिया जाए और उनमें बड़े बदलाव किए जाएं।
हार्वर्ड ने मांगों को अवैध और असंवैधानिक बताया
इसके अलावा विविधता कार्यालय को बंद करने और अंतरराष्ट्रीय छात्रों की जांच में आव्रजन अधिकारियों की मदद करने की भी मांग की गई। हार्वर्ड ने इन मांगों को अवैध और असंवैधानिक बताते हुए खारिज कर दिया। इसके बाद सोमवार रात को ट्रंप प्रशासन (AMERICAN PRESIDENT) ने हार्वर्ड को बताया कि उसकी 2 अरब डॉलर से अधिक की संघीय फंडिंग रोकी जा रही है।