कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सीक्रेट के गलत इस्तेमाल करने पर टीसीएस को 194 मिलियन डॉलर का जुर्माना देना पड़ेगा
देश की टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस ( TCS ) को झटका लगा है। अमेरिकी अदालत ने टाटा समूह की आईटी कंपनी पर करोड़ों रुपए का जुर्माना लगाया है। इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने दी है।
194 मिलियन डॉलर का जुर्माना देना पड़ेगा
जानकारी के लिए बता दें अमेरिकी कोर्ट ने अमेरिकी आईटी सेवा फर्म डीएक्ससी के ट्रेड सीक्रेट के दुरूपयोग को लेकर कार्रवाई की है। जिसमें उसे 194 मिलियन डॉलर का हर्जाना देना पड़ेगा। कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सीक्रेट के गलत इस्तेमाल करने पर टीसीएस को 194 मिलियन डॉलर का जुर्माना देना पड़ेगा। साथ ही टीसीएस को सीएससी को 56 मिलियन डॉलर का कंपनसेटरी डैमज का भी भुगतान करना होगा। इसके साथ ही 112 मिलियन डॉलर का एक्जेम्पलरी डैमेज का भी भुगतान करना होगा।
पूर्ण-निर्णय ब्याज देने के लिए उत्तरदायी
कोर्ट ने आगे अपने फैसले में कहा कि टीसीएस 13 जून तक 25 मिलियन डॉलर का भुगतान करना होगा। क्योंकि यह पूर्ण-निर्णय ब्याज देने के लिए उत्तरदायी है। कारण टीसीएस के खिलाफ कुछ निषेधाज्ञा और नियम उल्लंधन का मामला भी दर्ज किया गया है। जानकारी के लिए बता दें साल 2018 में टीसीएस ने अपनी डिजीटल क्षमताओं में बढ़ोत्तरी की कोशिश की थी। जिसमें 10 मिलियन से अधिक पॉलिसियों की सेवा को आसान बनाने की योजना बनाई थी।
10 साल के सौदे को रद्द कर दिया
इस पूरी योजना के दौरान टीसीएस ने अमेरिकी बीमा कंपनी ट्रांसअमेरिका से करीब 2.5 बिलियन डॉलर का सौदा तय किया था। तो वहीं पिछले साल जून में ट्रांसअमेरिका ने चुनौतीपूर्ण व्यापक आर्थिक स्थितियों का हवाला दिया। इसके बाद टीसीएस के साथ 2 बिलियन डॉलर व 10 साल के सौदे को रद्द कर दिया था।