America News: क्या डोनाल्ड ट्रंप को मारना चाहता है ईरान?

Trump Assassination Threats: जैसे जैसे अमेरिका में चुनाव नजदीक आ रहे है ,वैसे ट्रम्प की मुसीबत बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ हर सर्वे में वो पिछड़ रहे है तो दूसरी तरफ उनकी जान लेने की भी कोशिस हो रही है। अब ईरान की तरफ से ट्रंप को खतरा बताया जा रहा है.

यह भी पढ़े :https://shabdsanchi.com/badlapur-encounter-case-bombay-high-courts-strong-comment/

अमेरिका खुफ़िआ एजेंसी ने डोनॉल्ट ट्रम्प को चेतावनी दी है कि ईरान उनकी हत्या की साजिश रच रहा है।  ट्रंप के चुनावी कैंपेन ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें राष्ट्रीय खुफिया निदेशालय की ओर से इस खतरे की जानकारी दी गई है. ईरान ऐसा क्यों करना चाहता है, इसके बारे में बताया गया है कि ईरान का मकसद अमेरिका में अराजकता फैलाना और चुनावी माहौल को खराब करना है.

ईरान इस वक्त इजराइल के साथ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जंग लड़ा रहा है. ईरान का कहना है कि गाजा में हो रहे नरसंहार को अमेरिका से मदद मिल रही है. पूरे चुनाव अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप खुले तौर पर इजराइल का समर्थन करते आए हैं. ट्रंप ने ही ईरान के साथ न्यूक्लियर डील खत्म की थी.

हालांकि, ईरान ऐसे आरोपों को खारिज करता रहा है, लेकिन ईरान अमेरिका की दुश्मनी भी किसी से छिपी नहीं है. 2020 में कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद ये दुश्मनी और बढ़ गई है, ईरान ने सुलेमानी की हत्या का आरोप अमेरिका पर लगाया है और बदला लेने की कसम खाई है.

यह भी देखें :https://youtu.be/iP2-X3mGqkA?si=KtLmi-vZhL7HJfE6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *