US Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को महज डेढ़ महीने का समय बाकी है, कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप प्रचार अभियान में तेजी से जुटे हैं लेकिन ताजा सर्वे के नतीजे रिपब्लिकन पार्टी के लिए चिंता का विषय बन सकते हैं. 10 सितंबर के बाद से हुए लगभग तमाम सर्वेक्षणों में कमला हैरिस की बढ़त बरकरार है, यही नहीं स्विंग स्टेट्स में भी हैरिस बाजी मारती नजर आ रहीं हैं.
यह भी पढ़े : https://shabdsanchi.com/up-news-high-tension-wire-broke-and-fell-on-the-roof-chaos-all-around/
आपको बता दे कि अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है, करीब 48 दिन बाद अमेरिकी वोटर्स अपना अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे बेहद खास होंगे क्योंकि अगर कमला हैरिस जीतती हैं तो अमेरिका को पहली महिला राष्ट्रपति मिलेगी, वहीं अगर डोनाल्ड ट्रंप जीत हासिल करते हैं तो ये उनका दूसरा टर्म होगा.
हालांकि चुनावी नतीजों से पहले आ रहे सर्वे पर नजर डालें तो डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से काफी आगे हैं. ट्रंप पर करीब 2 महीनों में 2 बार जानलेवा हमले की कोशिश की जा चुकी है. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के सर्वे में इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है.
कमला हैरिस को मिल रहा 50% समर्थन
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक औसत नेशनल पोलिंग में कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 4 प्वाइंट आगे चल रही हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार देशभर के कई सर्वे का औसत निकाला जाए तो कमला हैरिस को 50 फीसदी वोटर्स का समर्थन मिलता दिख रहा है, वहीं डोनाल्ड ट्रंप को 46 फीसदी लोगों का समर्थन हासिल है.
7 में से 6 स्विंग स्टेट्स में हैरिस आगे
21 जुलाई से व्हाइट हाउस की रेस में शामिल हुईं कमला हैरिस को कई सर्वे में 50 फीसदी समर्थन मिल रहा है. यही नहीं अमेरिका के 7 निर्णायक स्विंग स्टेट्स में से 6 में कमला हैरिस को बढ़त मिल रही है, जो रिपब्लिकन पार्टी के लिए चिंता का सबब बन सकता है.
यही नहीं स्विंग स्टेट्स से भी ट्रंप के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है, 7 में से 6 स्विंग स्टेट्स में कमला हैरिस आगे चल रही हैं. महज 11 इलेक्टोरल वोट्स वाले राज्य एरिजोना में ही ट्रंप एक प्वाइंट से कमला हैरिस से आगे हैं. इसके अलावा बाकी सभी स्विंग स्टेट्स में कमला हैरिस ने बढ़त बनाई हुई है. विस्कॉन्सिन में हैरिस 3 तो नेवादा में 2 प्वाइंट से आगे हैं. इसके अलावा उत्तरी कैरोलिना, मिशीगन, पेंसिल्वेनिया और जॉर्जिया में कमला हैरिस को एक प्वाइंट की बढ़त मिल रही है.
क्या है इलेक्टोरल कॉलेज?
आपको बता दे कि अमेरिका के 50 राज्यों में 538 इलेक्टोरल कॉलेज हैं, किसी भी कैंडिडेट को चुनाव में जीत हासिल करने के लिए 270 का जादुई आंकड़ा छूना होता है. अमेरिका में वोटर्स जब वोट डालते हैं तो वह सीधे किसी कैंडिडेट को वोट नहीं देते बल्कि राज्यों में बनाए गए प्रतिनिधियों और अधिकारियों के एक छोटे समूह को वोट देते हैं, इस समूह को इलेक्टोरल कॉलेज कहा जाता है. इन इलेक्टोरल कॉलेज का समर्थन ही किसी कैंडिडेट की जीत-हार सुनिश्चित करता है.
लेकिन अमेरिका के 50 में 38 राज्या ऐसे हैं जो हर बार किसी न किसी विशेष पार्टी को वोट देते हैं, यानी इनका मूड फिक्स होता है. लेकिन 12 राज्य ऐसे हैं जहां कड़ा मुकाबला होता है और इनके वोट जीत-हार का फैसला करते हैं. 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में इन 12 में से 7 राज्य ऐसे हैं जो निर्णायक माने जा रहे हैं, इममें 93 इलेक्टोरल वोट हैं जो चुनावी बाज़ी को पलटने में मददगार हो सकते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप जो कि शुरुआती प्रचार अभियान के दौरान सर्वे में राष्ट्रपति जो बाइडेन से आगे चल रहे थे वह कमला हैरिस के रेस में शामिल होने के 2 हफ्ते बाद से लगातार पिछड़ गए हैं. हालांकि साल 2016 में ट्रंप को हिलेरी क्लिंटन की तुलना में एक फीसदी कम वोट मिले थे लेकिन बावजूद इसके वह जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट्स हासिल करने में कामयाब रहे. दरअसल 6 स्विंग स्टेट्स ने ट्रंप के पक्ष में वोट किया था, नतीजन बड़े राज्यों में अधिक वोट मिलने के बावजूद हिलेरी क्लिंटन चुनाव हार गईं.
यह भी देखें : https://youtu.be/I_ZX8wl0pcE?si=8S6bkaVRT1JJhBtj