AMERICA-CHINA TARRIF: टैरिफ विवाद के बीच चीनी राष्ट्रपति का पहला बयान, सुना क्या?

चीन ने यह भी कहा कि अगर अमेरिका टैरिफ (AMERICA-CHINA TARRIF) को और बढ़ाता भी है तो अब इसका कोई मतलब नहीं होगा

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर (AMERICA-CHINA TARRIF) बढ़ता जा रहा है। अमेरिका के 145% टैरिफ के जवाब में चीन ने अब 125% टैरिफ लगा दिया है। यह कल से लागू होगा। चीन ने कहा है कि वह अब अमेरिका द्वारा लगाए गए किसी भी अतिरिक्त टैरिफ का जवाब नहीं देगा।

एकतरफा दबाव और धमकाने की नीति

चीन ने कहा कि अमेरिका द्वारा लगाए गए असामान्य टैरिफ अंतरराष्ट्रीय और आर्थिक व्यापार नियमों का गंभीर उल्लंघन करते हैं। यह पूरी तरह से एकतरफा दबाव और धमकाने की नीति है। चीन ने यह भी कहा कि अगर अमेरिका टैरिफ (AMERICA-CHINA TARRIF) को और बढ़ाता भी है तो अब इसका कोई मतलब नहीं होगा। आखिरकार यह वैश्विक अर्थव्यवस्था के इतिहास में हंसी का पात्र बन जाएगा। अमेरिका के साथ बढ़ते टैरिफ विवाद के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पहली बार बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चीन किसी से नहीं डरता। पिछले 70 सालों में चीन का विकास कड़ी मेहनत और आत्मनिर्भरता का नतीजा है।

AMERICA द्वारा CHINA पर लगा है हेवी TARRIF

जिनपिंग ने कहा- चीन कभी दूसरों की दान-पुण्य पर निर्भर नहीं रहा। न ही कभी किसी की जबरदस्ती से डरा है। दुनिया चाहे जितनी भी बदल जाए, चीन को परेशानी नहीं होगी। जिनपिंग ने कहा कि ट्रेड वॉर में कोई विजेता नहीं होता। दुनिया के खिलाफ जाने का मतलब है खुद के खिलाफ जाना। जिनपिंग ने यह बात स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज से मुलाकात के दौरान कही। सांचेज शुक्रवार को चीन की यात्रा पर पहुंचे थे। ट्रंप द्वारा टैरिफ की घोषणा के बाद सांचेज चीन की यात्रा पर आने वाले पहले यूरोपीय नेता हैं। वे पिछले 2 साल में तीन बार चीन की यात्रा कर चुके हैं।

AMERICA-CHINA TARRIF की आलोचना

टैरिफ (AMERICA-CHINA TARRIF) को लेकर सांचेज ने ट्रंप की आलोचना भी की थी। उन्होंने 8 अप्रैल को कहा था कि ट्रंप के टैरिफ के कारण यूरोप नए बाजार तलाशने पर मजबूर होगा। इसके अलावा यूरोपीय देश और चीन दोनों अपने संबंधों को बेहतर बनाने पर विचार करेंगे। अमेरिका ने चीन पर 125 फीसदी नहीं बल्कि 145 फीसदी टैरिफ लगाया है। व्हाइट हाउस ने इस पर सफाई दी है। ट्रंप ने बुधवार को चीन पर 125 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके बाद गुरुवार को व्हाइट हाउस ने कहा कि इसमें 20 फीसदी फेंटेनाइल टैरिफ भी जोड़ा गया है, जो मार्च 2025 से लागू था। ट्रंप ने फेंटेनाइल ड्रग तस्करी में कथित भूमिका के कारण 4 मार्च को चीन पर 20 फीसदी टैरिफ लगाया था। इसे अब तक अलग से गिना जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *