Site icon SHABD SANCHI

MP: मरीजों की जगह लौकी और भिंडी भरकर ले जा रही एम्बुलेंस

ashoknagar news

ashoknagar news

MP News: अशोकनगर की थोक सब्जी मंडी में एक एंबुलेंस पहुंची थी. एंबुलेंस को देखकर वहां मौजूद ने पहले तो यह सोचा कि किसी बीमार या हादसे में घायल हुए किसी पीड़ित को लेने आई है. लेकिन जब गेट खुला और लोग एंबुलेंस के अंदर भिंडी एवं लौकी की पॉलिथीन देखकर हैरान रह गए.

MP/Ashoknagar Hindi News: एम्बुलेंस का काम है कि किसी हादसे में घायल या बीमार व्यक्ति को समय पर पहुंचाया जाए। लेकिन अशोकनगर जिले में एम्बुलेंस के अंदर मरीज की जगह भिंडी और लौकी देखकर लोग हैरान हो गए. ये मामला अशोकनगर की थोक सब्जी मंडी का है. मंडी में एंबुलेंस का गेट खुलते ही, उसमें से सब्जियां उतरते जब लोगों ने देखा तो वे हक्का-बक्का रह गए. इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने एंबुलेंस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया जो कि अब तेजी से वायरल हो रहा है।

यह मामला गुरुवार सुबह का बताया जा रहा है. इस बारे में बताया गया है कि अशोकनगर जिले की थोक सब्जी मंडी में एक एंबुलेंस पहुंची थी. एंबुलेंस को देखकर वहां मौजूद लोगों ने पहले तो यह सोचा कि यह किसी बीमार या हादसे में घायल हुए किसी पीड़ित को लेने आई है. लेकिन जब एंबुलेंस का गेट खुला और लोगो उसके अंदर भिंडी और लौकी की पॉलिथीन देखकर हैरान रह गए. जिसके बाद किसी ने उसकी फोटो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

नंबर प्लेट पर कागज चिपका दिया

इस घटना के बाद लोगों ने बताया कि एंबुलेंस देखने में नई लग रही थी। उसके नंबर प्लेट पर कागज चिपका हुआ था. एंबुलेंस बुरहानपुर की तरफ से अशोकनगर होते हुए कहीं आगे जा रही थी, इसलिए ड्राइवर उसमें सब्जी भरकर चला आया. वहीं एंबुलेंस के बारे में बताया गया कि इन गाड़ियों की शोरूम पर सप्लाई देनी है, वह किसी अस्पताल की एंबुलेंस नहीं थी.

Exit mobile version