Site icon SHABD SANCHI

सीधी में अंबेडकर प्रतिमा का अपमान, होठों पर लगाई लिपस्टिक और पूड़ी सब्जी, सामने आया यह सच

सीधी। एमपी के सीधी में बाबा अंबेडकर प्रतिमा के अपमान का मामला सामने आया है। जानकारी के तहत रविवार की रात अज्ञात सख्स ने प्रतिमा के होठों पर लिपस्टिक एवं ऑखों में पूड़ी सब्जी लगा दिया था। जैसे ही अंबेडकर प्रतिमा के अपमान का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो पुलिस-प्रशासन के होष उड़ गए, वही भीम अर्मी सेना के लोागो ने विरोध करते हुए कहा कि बाबा की प्रतिमा का अपमान बर्दास्त नही किया जाएगा।

10 घंटे बाद पुलिस पकड़ में आया सख्स

बाबा अंबेडकर प्रतिमा से छेड़छाड़ मामले की तह तक जाने के लिए जुटी सीधी पुलिस की मेहनत रंग लाई और तकरीबन 10 घंटे की कड़ी मशक्त के बाद पुलिस उस सख्स तक पहुच गई, जिस पर अंबेडकर प्रतिमा से छेड़छाड़ का शक था। पुलिस उसे पकड़ लिया है। पूछताछ में आरोपी युवक ने इसके पीछे की जो वजह बताई उसे सुनकर हर कोई चकित रह गया।

विक्षिप्त बताया जा रहा है युवक

पुलिस के मुताबिक बाबा अंबेडकर प्रतिमा से छेड़छाड़ के आरोप में रावेन्द्र सिह उर्फ राजू नामक सख्स को हिरासत में लिया गया है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसने पुलिस को बताया कि वह बाबा साहेब को भगवान मानता है। उनका सौंदर्य बढ़ाने के लिए उसने ऐसा किया। उसका कहना है कि वह उनकी रक्षा करना और उन्हें सुंदर बनाना अपना कर्तव्य मानता है, हांलाकि पुलिस राजू को हिरासत में लेकर अभी जांच कर रही है।

Exit mobile version