Site icon SHABD SANCHI

गजब! 10 हजार कमाने वाला दिहाड़ी कर्मचारी के घर निकली 3 करोड़ की सम्पत्ति, 3 कंपनियों का एमडी भी

मंडला। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने बिछिया नगर पालिका में पदस्थ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी शिवप्रसाद झाारिया के यहां छापेमारी करके सम्पत्ति की जांच किया तो ईओडब्ल्यू के अधिकारी भी उसकी सम्पत्ति को देखकर दंग रह गए। जांच में दिहाड़ी कर्मचारी के यहां 3 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति ईओडब्ल्यू के हाथ लगी है। अनुपातहीन सम्पत्ति मिलने के चलते ईओडब्ल्यू ने शिवप्रसाद झारिया के खिलाफ भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।
3 कंपनियों का है मालिक
शिवप्रसाद झारिया के तीन कंपनिया भी है। वह शिवांशी ग्रीन साल्यूशन, शिवांशी इंडिया निधि और शिवांगी ट्रेवल्स कंपनी में डायरेक्टर भी है। शिवांसी ग्रीन कंपनी प्रदेश भर में सोलर पैनल लगाने का काम करती है। शिवांसी इंडिया निधि कंपनी बैंकिंग व्यवसाय का कार्य करती है और शिवांगी ट्रेवल्स में चार इनोवा क्रिस्टा वाहन दर्ज हैं। तीनों कंपनियों के चार दफ्तर मंडला में अलग-अलग स्थानों पर हैं।
लग्जरी वाहन से करता है सवारी
जांच दल ने पाया कि आरोपित शिवकुमार झारिया 45 लाख रुपये कीमत की एमजी हेक्टर ग्लोस्टर वाहन में सवारी करता है। उसके पास एक भवन व चार रहवासी प्लाट भी हैं, जिनकी कीमत लगभग 50 लाख 57 हजार 858 रुपये आंकी गई है। 29 लाख 72 हजार रुपये की 12 बीमा पालिसियां भी मिली हैं। पांच लाख रुपये के दो एफडीआर पाई गईं। दैवेभो शिवांगी ट्रेवल्स का डायरेक्टर है, जिसकी कंपनी दिल्ली में कुल चार इनोवा क्रिस्टा वाहनों का संचालन कर रही है। आरोपित की कंपनी व उसके नाम से वाहनों की कुल कीमत एक करोड़ 50 लाख 23 हजार 768 रुपये पाई गईं।

Exit mobile version