Amarvani National Drama Festival: अमरवाणी नाट्य समिति द्वारा अमरवाणी राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन 15 एवं 16 फ़रवरी को मानस भवन में किया जा रहा है। आयोजन के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री मंत्री राजेन्द्र शुक्ल रहेंगे। पहले दिन दोपहर 2 बजे कवि सम्मेलन होगा।
इसके बाद शाम 7 बजे से नाटक ‘बिन घरनी घर भूत का डेरा’ का मंचन किया जायेगा। जिसके लेखक दया प्रकाश सिन्हा और निर्देशन आनन्द मिश्र ने किया है। यह प्रस्तुति सघन सोसायटी फ़ॉर कल्चरल एवं वेलफेयर, भोपाल द्वारा दी जाएगी। आयोजन के दूसरे दिन नाटक ‘तुलसी का संसार’ का मंचन होगा। जिसका लेखन सतीश दवे ने किया है, निर्देशन अमर द्विवेदी का रहेगा। इसकी प्रस्तुति अमरवाणी थिएटर, सीधी द्वारा दी जाएगी। आयोजन में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।