Amarnath Ghosh shot dead Missouri US: अमेरिका में भारतीय कलाकार की कैसे हुई हत्या?

Amarnath Ghosh shot dead Missouri US

Amarnath Ghosh shot dead Missouri US: कोलकाता के भरतनाट्यम और कुचुपुड़ी नर्तक जिनका नाम अमरनाथ घोष है, की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इसकी जानकारी देवोलीना भट्टाचार्जी द्वारा X पर एक पोस्ट के माध्यम से दिया गया. जिसके बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मामले को लेकर जांच की मांग उठाई है. 

“फॉरेंसिक टीम और पुलिस कर रही है जांच”

अमरनाथ घोष की मृत्यु पर भारत के महावाणिज्य दूतावास ने भी शोक जताया। उन्होंने लिखा कि मिसौरी के सेंट लुइस में मृतक अमरनाथ घोष के परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम और पुलिस के साथ वो जांच की प्रक्रिया में सहायता देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. 

कैसे हुई हत्या?

देवोलिना के पोस्ट की माने तो अमरनाथ की हत्या 27 फरवरी की शाम को ही कर दी गई थी. जानकारी हो कि अमरनाथ सेंट लुइस में वाशिंगटन विश्वविद्यालय से नृत्य में मास्टर ऑफ़ फाइन आर्ट्स की पढ़ाई कर रहें थे. देवोलिना ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा कि घोष शाम के समय टहलने के लिए निकले थे कि उसी समय किसी अज्ञात हमलावर ने उनपर गोली चला दी. जिससे उनकी मृत्यु हो गई. 

Also read: Antarctica: वैज्ञानिकों ने क्यों कहा “अंटार्कटिका अब खतरनाक क्षेत्र बन चूका है!”

दोस्तों के सिवा कोई नहीं था

देवोलिना के ट्वीट के अनुसार, अमरनाथ घोष अनाथ हैं. उनके माता-पिता पहले ही मर चुके हैं. घोष की हत्या का आरोपी अब तक फरार है. जांच कर रही टीम को अब तक उससे जुडी कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है. घोष के परिवार में उनके दोस्तों के सिवा कोई भी नहीं है. मृत्यु के बाद उनके दोस्ती ने यह अपील की है कि अमरनाथ घोष के शव को भारत लाया जाए. जिस पर अब तक कोई भी प्रतिक्रया नहीं मिल पाई है. 

Visit Our YouTube Channel: Shabd Sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *