Aman Sehrawat promotion : पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले अमन सहरावत को उत्तर रेलवे ने विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) खेल के पद पर पदोन्नत किया है। महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने उत्तर रेलवे मुख्यालय में सहरावत को सम्मानित किया और कहा कि सहरावत ने फ्री स्टाइल कुश्ती (57 किलोग्राम भार वर्ग) में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।
Read Also : http://Agniveer Air Force Recruitment 2024: भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु सेना में भर्ती, ऐसे करें आवेदन
उनकी लगन, मेहनत और लगन दूसरों के लिए प्रेरणादायी है। उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा ने उन्हें ओएसडी खेल के पद पर नियुक्त करने की घोषणा की।
सहरावत नई दिल्ली में वाणिज्यिक क्लर्क के पद पर तैनात थे। पदोन्नति के साथ ही उनका वेतन भी बढ़ गया है। भारतीय रेलवे में आमतौर पर एक टीटी का पूरे साल का वेतन 2.42 लाख रुपये तक होता है, लेकिन ओएसडी के तौर पर उन्हें 4.17 लाख रुपये मिलेंगे।
अमन सहरावत ( Aman Sehrawat )भारत के सबसे युवा ओलंपिक पदक विजेता हैं ।
अमन सहरावत ने 21 साल 24 दिन की उम्र में ओलंपिक पदक जीता था। उन्होंने दो बार की ओलंपिक पदक विजेता स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का रिकॉर्ड तोड़ा। सिंधु ने जब वर्ष 2016 में रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था तब वे महज 21 वर्ष के थे । अमन ने अपना ऐतिहासिक पदक अपने देश, माता-पिता और देश को समर्पित किया है।
स्वप्निल कुसाले को भी मिला दोहरा प्रमोशन।
निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने भी 50 मीटर थ्री पोजिशन में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता। इस पदक के बाद उन्हें दोहरा प्रमोशन मिला और उन्हें भारतीय रेलवे में टीटीई से ओएसडी के पद पर पदोन्नत किया गया। कुसाले को नौ साल में पहली बार प्रमोशन मिला है।