Alvida Jumma Namaz 2025 : सपा नेता ने CM Yogi से कहा- ‘नमाजियों पर भी हो हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा’

Alvida Jumma Namaz 2025 : आज शुक्रवार को ईद से पहले अलविदा जुम्मा की नमाज अदा की गई। उत्तर प्रदेश में अलविदा जुम्मा की नमाज को लेकर प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर दिखाई दिया। वही, मेरठ में सड़क पर नमाज पढ़ने की अनुमति ना देते हुए सख्ती बरती गई। इस बीच संभल में सपा नेता व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य फिरोज खान ने नमाजियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से बड़ी मांग कर दी। 

आज अदा की गई Alvida Jumma Namaz 

दरअसल, उत्तर प्रदेश को धार्मिक मामलों में सबसे संवेदनशील राज्य माना जाता है। प्रदेश में अब संभल जिला सबसे ज्यादा संवेदनशील जिलों में एक बन गया है। हालांकि इस बार अलविदा जुमा की नमाज में मेरठ में ज्यादा हलचल देखने को मिली। मेरठ में पुलिस कर्मियों ने छत पर और सड़क पर नमाज अदा करने पर पासपोर्ट रद्द करने का ऐलान कर दिया। इसके बाद यह मामला और भी ज्यादा संवेदनशील बन गया। कड़ी सुरक्षा के साथ आज प्रदेश भर में अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। 

नमाजियों पर भी हो हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा | jamat ul vida

भाई संभल में सपा नेता प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य फिरोज खान ने नमाजियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से बड़ी मांग कर दी। फिरोज खान ने यह मांग रखी है कि जिस तरह प्रदेश में कावड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाती है इस तरह नमाजियों पर भी हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की जाए। फिरोज खान निर्माण की हेलीकॉप्टर से ईद और अलविदा जुमा की नमाज के दौरान नमाजों पर पुष्प वर्षा होनी चाहिए। इस संबंध में फिरोज खान ने सीएम योगी को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम वंदना मिश्रा  (SDM Vandana Mishra) को सौंपा है। 

सपा नेता ने सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन दिया 

बता दें कि सपा नेता फिरोज खान ने एसडीएम वंदना मिश्रा को सौंप गए ज्ञापन में लिखा है, ” सीएम योगी नमाजियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा नहीं कर सकते तो फिर उन्हें हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की अनुमति देनी चाहिए।” माय एसडीएम वंदना मिश्रा ने जानकारी देते विकास की सपा नेता फिरोज खान द्वारा उन्हें आज एक ज्ञापन सोपा गया है जिसमें नमाजियों पर पुष्प वर्षा करने की मांग की गई है। उन्होंने आगे कहा कि जब उनसे पूछा गई क्या ऐसा पहले पुष्प वर्षा कराई गई है तो उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी नहीं मिली जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

jसपा नेता ने कहा नमाजियों का भी हो सम्मान | last friday of ramadan

सपा नेता ने अपनी मांग की पैरवी करते हुए कहा कि नमाजियों द्वारा एक महीने तक इबादत करने के बाद यह दिन आता है। ऐसे में नमाजे की भावनाओं का सम्मान करते प्रशासन शासन को हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करनी चाहिए या फिर ऐसा नहीं हो सकता है तो फिर हमें हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने की अनुमति देनी चाहिए। उन्होंने आगे तर्क देते हुए कहा कि जिस तरह पिछले समय कावड़ी और महाकुंभ के दौरान श्रद्धालियों पर पुष्प वर्षा कराई गई इस तरह अलविदा झूमर ईद की नमाज के दौरान नमाजियों का भी सम्मान होना चाहिए। 

Also Read : Myanmar Earthquake Today : भूकंप की भयावह तस्वीर, ढह गईं इमारतें, 10 मौतें व 67 लापता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *