Site icon SHABD SANCHI

Alum Benefits for Skin : त्वचा के लिए गुणकारी है फिटकरी, मुहाँसे होते हैं ठीक 

Alum Benefits for Skin : फिटकरी के औषधीय गुणों से हर कोई परिचित है। फिटकरी त्वचा की देखभाल के लिए काफी उपयोगी है। सफेद रंग के पत्थर सी दिखने वाली फिटकरी चेहरे को निखारने के भी काम आती है। त्वचा पर मुहाँसे व दाग-धब्बे सबसे जटिल समस्या हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिटकरी से त्वचा में होने वाले मुहाँसों का भी इलाज किया जाता है। जी हाँ, फिटकरी चेहरे के सभी दाग-धब्बे को जड़ से मिटाती है और मुहाँसों को खत्म करती है। आज इस लेख में हम आपको त्वचा की खूबसूरती के लिए फिटकरी के फायदे बताएंगे।

फिटकरी में एंटीसेप्टिक गुण

त्वचा के लिए फिटकरी (Alum Benefits for Skin) किस तरह फायदेमंद है, यह जानने से पहले समझते हैं कि फिटकरी क्या है। फिटकरी का अंग्रेजी अनुवाद एलम है। फिटकरी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। औषधीय गुणों का खजाना फिटकरी एक प्राकृतिक खनिज है। लंबे समय से फिटकरी का प्रयोग त्वचा के रोगों के इलाज के लिए होता आ रहा है। फिटकरी के उपयोग से त्वचा पर होने वाले कील-मुहाँसे खत्म होते हैं।

त्वचा के लिए फिटकरी के लाभ (Alum Benefits for Skin)

फिटकरी (Alum Benefits for Skin) त्वचा के लिए लाभकारी है। यह त्वचा पर एक औषधीय की तरह काम करती है। इसके अलावा फिटकरी त्वचा को सुंदर बनाने के लिए भी प्रयोग में लाई जाती है। फिटकरी में मौजूद खनिज तत्व त्वचा की सतह के भीतर जाकर उसे पोषण देते हैं। आईये जानते हैं कि त्वचा के लिए फिटकरी के गुणकारी लाभ क्या हैं…

मुहांसों से मिलता है छुटकारा

फिटकरी एंटीसेप्टिक होती है, जो त्वचा पर पैदा होने वाले बैक्टीरिया को मारने में मदद करती है। इसके अलावा फिटकरी त्वचा के पोर्स को साफ करती है, जिससे एक्स्ट्रा तेल कम होता है और मुहाँसे नहीं होते हैं।

त्वचा में आती है कसावट (Alum Benefits for Skin)

फिटकरी त्वचा की झुर्रियों को कम करती है। जिससे त्वचा में कसावट आती है। फिटकरी को त्वचा में कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देती है जो त्वचा को लचीला बनाता है।

त्वचा को निखारती है

फिटकरी में नेचुरल ब्लीचिंग गुण मौजूद होते हैं। जो त्वचा को निखारने और दाग-धब्बो को कम करने में मदद करते हैं।

Also Read : Navratri Sabudana Momos Recipe : नवरात्रि व्रत में मोमोज खाने का है मन तो बनाएं साबूदाना मोमोज 

त्वचा की जलन शांत होती है

फिटकरी ठंडी होती है। इसलिए त्वचा की जलन को शांत करने के लिए भी फिटकरी का प्रयोग होता है। त्वचा के कट जाने पर या सूजन होने पर फिटकरी त्वचा की जलन को कम करती है।

फिटकरी से बनाएं फेस पैक (Alum Benefits for Skin)

त्वचा को निखारने और दाग-धब्बे कम करने के लिए फिटकरी का फेस पैक चेहरे पर लगाएं। फिटकरी का फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच फिटकरी पाउडर और 2 चम्मच गुलाब जल लें। अब फिटकरी पाउडर में गुलाब जल मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें। जब फेस पैक सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।

Also Read : Lemon Water Side Effects : वजन कम करने के लिए पीते हैं नींबू पानी तो गल सकती हैं हड्डियां 

Exit mobile version